राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी, इनकी मुस्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। इन दोनों को कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश के एक मंदिर में देखा गया था। ऐसा कहा गया कि दोनों के ऊपर पिछले कुछ महीनो से मुसीबत के बादल मंडरा रहे है, उन्हें दूर करने के लिए ईश्वर कि शरण में गए थे। लेकिन अब ताज़ा मामला सामने आया है और इस मामले में ये कहा जा रहा है कि मुंबई के एक पुलिस थाने में इनके खिलाफ एक FIR दर्ज हुई है। इस ऍफ़ आयी आर में शिकायतकर्ता ने ये कहा है कि उनके साथ वो डेढ़ करोड़ रूपए लेकर वो धोकाधड़ी हुई और इसमें उन्हें धमकी भी दी गई।

ये मामला हम आपको रिपब्लिक वर्ल्ड के हवाले से आपको बता रहे है जहा पर ये खबर आई है। शिकायतकरता का नाम यश बरई है और शिकायत में शिल्पा शेट्टी, राजकुंद्रा का नाम है जिनको ये कहा गया कि वे डेढ़ करोड़ रूपए उनकी फिटनेस स्कीम में निवेश कीजिये और इनको उससे मुनाफा होगा। पर मुनाफा हुआ नहीं और जब उन्होंने अपना पैसा वापस माँगा तो उन्हें धमकाया गया। हलाकि अभी तक इस बारें में और कोई ब्यान सामने नहीं आया है और पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।
और अब क्या सामने आता है ये तो वक़्त ही बताएगा, लेकिन इतना ज़रूर है कि एक नई मुसीबत, एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है। इसपर निश्चित तौर पर जांच होगी तो जवाब भी देना होगा। आप सभी जानते है कि जुलाई से जिस तरह से लगातार राजकुंद्रा का नाम कई तरह से सामने आता रहा। बोहोत सारी सुनवाइयां हुई, उसके बाद ज़मानत मिली। फिर ज़मानत मिलने के बाद बहार आये तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स जो है वो हटा दिए और बोहत लो प्रोफाइल रहने लगे।
राज कुंद्रा आमतौर पर सोशल मीडिया पर बोहत एक्टिव रहा करते थे और फिर उसके बाद तमाम तरह की बातें आती रही। केस को लेकर कई चीज़े होती रही क्युकी केस अभी भी चल रहा है। अब ये जो ताज़ा मामला है, ये बिलकुल आज सुबह सुबह इसके बारें में सारी खबरे आ रही है। कहा ये जा रहा है कि इस मामले में उस व्यक्ति को फसाया गया है। उसका ये कहना है कि उससे कहा गया कि आप 1 करोड़ 50 लाख रूपए लगाइये और आपका मुनाफा होगा।
जब मुनाफा नहीं हुआ तो ये पैसा मांगने गए, पैसा वापस मांगने पर इनको धमकाया गया। अब ये क्या पूरा मामला है, यश बरई नाम बताया जा रहा है उस व्यक्ति है और वह पुणे के रहने वाले है। उस इंसान का ये कहना है कि ये मामला जुलाई 2014 का है। पहली बात तो ये कि अब तक क्यों खामोश थे, क्या इन्हे उम्मीद थी कि पैसा वापिस मिल जायेगा।
पैसा वापिस नहीं मिला अभी तो कुछ समय बाद मिल जायेगा, ऐसा इनका सोचना था। जुलाई 2014 से अगर अब तक देखे तो करीब 6 से 7 साल का वक़्त जा चुका है। तो ये व्यक्ति इतने साल क्यों खामोश रहे और पैसा इतने दिनों बाद माँगा था, धमकी दी गई थी तो क्या कोई इस बात का कोई सबूत है कि उन्हें धमकी मिली।