बॉलीवुड के सीनियर एक्टर राज बबर एक बड़ी मुसीबत में फास गए है राज बाबर को जेल की सजा सुनाई गयी है राज बबर पर एक मामला चल रहा था ये मामला 26 साल पुराना है और इसी मामले में अब राज बबर को सजा सुनाई गयी है उन्हें MPMLA कोट ने दो साल की सजा सुनिए है और 8500 का जुरमाना लगाया है ये मामला 1996 का है राज बबर पर इल्ज़ान है की जब 1996 में चुनाव हुए थे तो 2 मई को राजगंज में राजबबर जोकि समाजवादी पार्टी के प्रतियाशी थे वो अपने कुछ साथियों के साथ पूलन बूथ में घुसे उन्होंने वहां वोटिंग को इन्फ़्लुएंस करने की कोशिश की और वहां मौजूद लोगो के साथ दुर्वयवहार किया मार पिटाई भी की और सरकारी काम में बढ़ा डालने की कोशिश भी की। राजबबर और उनके साथियों के खिलाफ ये मामला लम्बे समय से कोट में चल रहा था और इसी मामले में कोट ने अपना फैसला सुनाया है राजबबर और उनके साथियों को दो साल की जेल की सजा सुना कर।

राजबबर जोकि बॉलीवुड के बड़े अभिनेता है 89 में उन्होंने अपने पोलिटिकल करियर की शुरवात की थी वैसे वो समाजवादी पार्टी का हिस्सा रहे है लेकिन आगे चल कर उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली और पॉलिटिक्स में राजबबर लम्बे समय से एक्टिव है लेकिन अब राजबबर के लिए ये खबर अच्छी नहीं है वैसे सुनने में आया आया है की राजबबर के वाकिन इस फैसले के खिलाफ हायर कोट अप्प्रोच करेंगे लेकिन अगर वहां पर भी राजबबर के फेवर में सुनवाई नहीं आयी तो फिर राजबबर को जेल जाना तय है।
राजबबर बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों में गिने जाते है इन्होने बॉलीवुड में कई विलयन का किरदार बखूबी से निभाया है इन्हे पेर्सनली देख कर कोई नहीं कह सकता की राज बबर ने कभी कोई ऐसा काम भी किया होगा लेकिन अब कई लोगो के दिलो में ये सावन दौड़ रहा है की आखिर इतना लम्बे समय बाद ये केस क्यों खोला गया और क्यों इतने सालों बाद इसकी सजा सुनाई गयी तब क्यों नहीं ये सजा सुनाई गयी क्या इसके पीछे किसी की चाल है या कोई पोलिटिकल पंच ये तो अब फाइनल फैसले के बाद ही पता चल पायेगा। वैसे आपकी इसमें क्या राय है हमे कमेंट बोस में कमेंट करके जरूर बतायें अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर और लिखे जरूर करें।