बॉलीवुड में कितने स्टार्स है जो अपने बच्चो को एक्टिंग और फिल्म मेकिंग में करियर बनाने के लिए विदेश में पढ़ाई करने भेजते है, ताकि आगे चल कर वो इसमें अपना भविष्य बनाये। लेकिन एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपने बेटे को ओलंपिक्स में भेजने की तैयारियां करी है। दरअसल ये एक्टर है आर माधवन। जी हां माधवन बेटे विधान्त को ओलम्पिक चैम्पियन बनाने की तैयारिओं में जुट गए है। विधान्त को अच्छी फैसिलिटी और ट्रेनिंग दिलाने के लिए वो दुबई भी शिफ्ट हो गए है। 16 साल के विधान पहले से ही नेशनल स्विमिंग मेडलिस्ट है।
माधवन चाहते है कि विधान्त को सबसे बड़ी खिल प्रतियोगिता के लिए सबसे अच्छी सुविधाएँ मिले। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात को कबूल किया है कि वो पत्नी सरीता बिरजे और बेटे विधान्त के साथ दुबई में है। माधवंत ने कहा “मुंबई में बड़े स्विमिंग पूल या तो कोविद के कारण बंद है, या फिर वहां सुविधएं नहीं है। हम यहाँ दुबई में वेदांत के साथ है, जहाँ वो बड़े पूल में ट्रेनिंग लेता है। वह ओलम्पिक के सपने को सच करने में जुटा है।
उसकी इस कोशिश में सरीता और मैं हमेशा उसके साथ है।” माधवन ने विधान्त के एक्टिंग में ना आने के बारें में भी बात करी। उन्होंने कहाँ कि उनका हमेशा से विश्वास रहा है कि बच्चा जीवन में क्या करना चाहता है इसका चयन वो खुद करे। माधवन ने कहा “वह पूरी दुनिया में स्विमिंग चैंपियनशिप जीत रहा है और हमे बहुत गौरवांतित कर रहा है, हम इससे बहुत खुश है।” माधवन ने सभी स्टार माता-पिता को सलाह भी दी।
उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बच्चो को उड़ने देना चाहिए। आर माधवन ने कहा “मुझे वेदांत के एक्टर नहीं बनने का कोई पछतावा नहीं है। उसका चुना हुआ प्रोफेशन मेरे लिए अपने करियर से कई ज्यादा महत्वपूर्ण है।” आपको बता दे कि विधान्त ने अक्टूबर में जूनियर नेशनल क्वाटिक चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के लिए कुल 7 मैडल जीते थे। उन्होंने बैंगलोर के बासरनगुड्डी क्वाटिक सेंटर में आयोजित स्विमिंग चैंपियनशिप में 4 सिल्वर और 3 ब्रोंज मैडल अपने नाम किये थे।
अब ये ज़रूरी नहीं कि एक सुपरस्टार का बेटा या बेटी उन्ही की तरह अच्छा एक्टर बने या एक्ट्रेस बने। क्युकी हर किसी के अंदर एक अलग प्रतिभा होती है जिसे उन्हें खुद निखारना होता है। आर माधवन ने भी अपने बेटे को उसकी प्रतिबाह को निखारने में उसकी मदद करी और उसके एक्टर न बनने के फैसले को ख़ुशी-ख़ुशी मान लिया।