March 23, 2023

पंजाब के CM भगवंत मान की हो गयी है दूसरी शादी, दुल्हनियां बनी चर्चा में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं खूबसूरती में देखें तस्वीरें।

कॉमेडियन और पंजाब के CM भगवंत मान अब शादी के बंधन में बांध गए है 48 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने है भगवंत मान खूब हो रहे है भगवंत की दुल्हनिया के चर्चे खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती है गुरप्रीत। पंजाब के CM और फेमस कॉमेडियन एक्टर भगवंत मान का दूसरी बार घर बस गया है कल दिन में भगवंत मान और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रहने वाली डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बांध गए है भगवंत मान और गुरप्रीत की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शादी के बंधन में बंधे नए नवेले जोड़े को लोग जी भरके बधाइयाँ दे रहे है वही सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है भगवंत मान की दुल्हनिया गुरप्रीत कौर की खूबसूरती की शादी के लाल जोड़े माँ सजी गुरप्रीत बेहद खूबसूरत लग रही है लाल सुर्ख लेहंगा ट्रेडिशनल पंजाबी टीका नाक में नथिनी और हाथों में पंजाबी छुड़ा पहने गुरप्रीत का वेडिंग लुक शानदार दिख रहा है। इनकी शादी और शादी के फंशन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।


बता दे की भगवंत मान उम्र में अपनी पत्नी से 16 साल बड़े है जहाँ भगवंत मान 48 साल के है तो वही उनकी पत्नी 32 साल की है 32 साल की गुरप्रीत खूबसूरती में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं दिखती है गुरप्रीत कौर पेशे से डॉक्टर है गुरप्रीत कौर ने हरियाणा में मार्कंडेश्वर औरविज्ञान संसथान से पढाई की थी करीब चार साल पहले ही गुरप्रीत ने अपनी मेडिका की पढाई पूरी की थी गुरप्रीत को प्यार से अपने परिवार में गोपी नाम से पुकारा जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भगवंत मान और गुरप्रीत दोनों एक दूसरे को पिछले चार सालों से जानते है साल 2019 में गुरप्रीत और भगवंत मान की मुलाकात हुई थी तो वही शादी की बातचीत दो साल पहले ही शुरू हुई थी लेकिन तब भगवंत मान पंजाब चुआव की तैयारियों में जुटे हुए थे जिसकी वजा से दोनों की शादी ताल दी गयी थी।


गुरप्रीत कौर भगवंत मान की माँ और बहन को पहले से ही जानती थी दोनों ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी थी हालही में जब भगवंत मान पंजाब के CM बने तो उनके शपथ ग्रहण में गुरप्रीत मौजूद थी लेकिन तब गुरप्रीत इतना लौ प्रोफाइल रही की किसी का भी इनकी तरफ धियान नहीं गया था जहाँ गुरप्रीत की ये पहेली शादी है वही भगवंत मान दुरसरि बार दूल्हा बने है भगवंत मान की पहेली शादी इंदरजीत कौर से हुई थी लेकिन साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया था और दोनों अलग हो गए थे। पहेली शादी से भवंत मान के दो बच्चे है एक बीटा और एक बेटी है बेटी की उम्र 21 साल है तो वही बेटे की उम्र 17 साल है और उनकी पहेली पत्नी अमेरिका में रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *