March 28, 2023

‘हड्डी’ टीज़र में नवाज लोगों को अर्चना पूरण सिंह जैसे लगे, अब अर्चना ने जवाब दिया है!

पब्लिक नवाज को अलहदा लुक में देखकर चौंक गई. कमेंट बॉक्स में रायशुमारी हुई. सहमति बनी कि नवाज इस टीज़र में अर्चना पूरण सिंह जैसे लग रहे हैं.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म Haddi का टीज़र आया, तो लोग अर्चना पूरण सिंह के मज़े लेने लगे.

नवाज की नई फिल्म ‘हड्डी’ का अनाउंसमेंट टीज़र रिलीज़ किया गया. इसका मक़सद लोगों को ये बताना था कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है. ये टीज़र एक गोदाम में खुलता है. लोहे-लक्कड़ की चीज़ें यहां वहां बिखरी पड़ी हैं. कैमरा पैन होता है. आपकी नज़र सोफे पर सिल्वर कलर का गाउन पहने एक महिला पर पड़ती है. उस महिला के बगल में खून से सना लोहे का एक रॉड रखा है. मामला ज़ूम होता है, तो मालूम पड़ता है कि वो महिला का वेश धरे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हैं.

पब्लिक नवाज को अलहदा लुक में देखकर चौंक गई. कमेंट बॉक्स में रायशुमारी हुई. सहमति बनी कि नवाज इस टीज़र में अर्चना पूरण सिंह जैसे लग रहे हैं. अब इस वजह से अर्चना पूरण सिंह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. नवाज के इस रूप के बारे में अर्चना से भी पूछा गया. नवाज के साथ तुलना को स्पोर्टिंग तरीके से लेते हुए अर्चना ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा-

”हेयरस्टाइल मेरी तरह लग रहा है. इसी वजह से सारे कंपैरिज़न हो रहे हैं. कपिल शर्मा शो की शुरुआत में मैं इसी तरह का पार्टेड लुक कैरी करती थी. मैं बस यही कहूंगी कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ किसी भी चीज़ में कंपैरिज़न मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.”

अब फिल्म की बात कर लेते हैं. ‘हड्डी’ एक रिवेंज ड्रामा बताई जा रही है, जिसमें नवाज़ इसी नाम का किरदार निभाते दिखाई देंगे. देखने वाली बात ये होगी कि नवाज का ये लुक पूरी फिल्म में दिखता है, या किसी खास सीक्वेंस में. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए नवाज ने कहा था कि उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं. मगर ‘हड्डी’ में वो सबसे अलग लुक में दिखने वाले हैं. बकौल नवाज, ये फिल्म उन्हें बतौर एक्टर भी एक कदम आगे बढ़ने का मौका देगी.

‘हड्डी’ को डायरेक्ट कर रहे हैं अक्षत अजय शर्मा. अक्षत की ये डेब्यू फिल्म है. वो इससे पहले AK vs AK और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसे चर्चित प्रोजेक्ट के साथ सेकंड यूनिट डायरेक्टर रह चुके हैं. पैन इंडिया फिल्म ‘मेजर’ में उन्हें डायलॉग राइटर का क्रेडिट दिया गया था.

‘हड्डी’ को वेस्टर्न यूपी के अलग-अलग इलाकों में शूट किया जाना है. मुख्यत: नोएडा और गाज़ियाबाद में. फिल्म के बारे में अभी ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. ‘हड्डी’ 2023 में रिलीज़ होगी. तारीख अभी तय नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *