March 26, 2023

एक घर की कीमत जितनी महंगी वाइन पीती है प्रियंका चोपड़ा, जानिए कितनी है कीमत

प्रियंका चोपड़ा दिखावा कर रही है ? यह सवाल इसीलिए उठ रहा है क्युकी प्रियंका चोपड़ा ने हालही में अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करी है। इस स्टोरी में उन्होंने दिखाया है कि उनके पति निक ने उन्हें कौनसी रेड वाइन की बोतल तोहफे में दी है। अगर इस रेड वाइन की कीमत अगर में आपको बताऊ तो हो सकता है कि आप मेसे कई लोग तो कहेंगे कि इतने में तो पूरा का पूरा एक घर बनजाता है जितने लाख रुपये में उन्होंने यह रेड वाइन की बोतल खरीदी है।

सवाल यह है कि अगर पति पत्नी के बिच तोहफे का लेन देन हुआ भी है तो उसको इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाने का क्या मकसद हो सकता है। और दूसरी बात यह खासकर तब जब वह तोहफा एक बड़ी महंगी शराब कि बोतल हो। प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड रह चुकी है और ऐसा कहा जाता है कि बहुत सी जवान लड़किया उनके जैसा बनने का ख्वाब देखती है।

और आज जब पूरी दुनिया महामारी के दौर से गुज़र रही है, जाने कितनो के पास खाने को कुछ नहीं है, रोज़गार नहीं है, न पेट भरने को पैसा है और न लोन चुकाने को पैसा है, न आगे कोई राह दिख रही है। ऐसे में वही प्रियंका चोपड़ा एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाती है जिसमे एक महंगी शराब कि बोतल है जिसकी कीमत करीब 13 लाख रूपए बतायी जा रही है और यह वह गिफ्ट है जो उन्हें उनके पति ने दिया है।

इस तस्वीर के साथ प्रियंका कैप्शन में लिखती है थैंक यू निक। अपने ही पति को धन्यवाद करने के लिए क्या प्रियंका चोपड़ा को इंस्टाग्राम स्टोरी कि ज़रूरत पड़ती है। और अगर यह इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगायी गयी है तो क्या इसे एक तरीके का शोऑफ माना जाए ? अक्सर लोग इंस्टाग्राम पर स्टोरीज लगते है, एक दूसरे की तारीफ करते है अपनी भावनाओ का इज़हार करते है।

 

लेकिन इस महंगी शराब का लगाए जाना एक सवाल पैदा करता है क्या इस समाज में जो असमानता है आप उसे दिखने की कोशिश कर रहे है या सच में अपनी पति का शुक्रिया कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *