June 1, 2023

प्रिया शर्मा के जाल में फस गए रणदीप हूडा, नोटिस भेजकर मांगे 10 करोड़

रणदीप हूडा एक नए मामले में फास्ट नज़र आ रहे है। उन्हें प्रिया शर्मा नाम की एक लेखक और लिरिसिस्ट ने एक लम्बा चौड़ा कानूनी नोटिस भेजा है। जिसमे उन्होंने यह कहा था कि वह 2012 में वो रणदीप हूडा के संपर्क में आयी थी, फेसबुक के ज़रिये उनकी दोस्ती होगयी, बातचीत होने लगी और फिर उन्होंने यह बताया कि रणदीप हूडा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कई सारी कहानिया और गाने लिखे है। बात इतनी बड़ी कि रणदीप के परिवार के लोगो से उनकी बातचीत होने लगी और फिर उनसे यह कहा गया कि आप यह कहानिया उनको भेज दीजिये क्युकी वो जल्द ही एक प्रोडक्शन हाउस शुरू करने वाले है और हो सकता है कि क्या पता इन कहानियो पर फिल्मे बन जाये। ऐसा होने पर उन्होंने पिछले 15 सालो में जो पचास कहानिया और 200 गाने लिखे थे वो उनके हिसार वाले पते पर भेज दिए

और उसके बाद ऐसा उनका कहना है कि रणदीप के मैनेजर को भी उन्होंने यह सारी स्टोरीज भेज दी है और उनके पास कुछ भी नहीं बचा है।

यानी पिछले कई सालो से वोह रणदीप से बार बार पूछ रही है क्या उनकी कहानियो पर वह फिल्म बनाएंगे या कोई काम शुरू होगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। उनका यह कहना है कि उनके 15 साल की मेहनत पूरी की पूरी रणदीप हूडा और उनके परिवार को सौप चुकी है और अब उनके पास कुछ भी नहीं है।

 

उस लिखाई में बार बार करेक्शंस होरे थे तो उन्होंने पूरी ओरिजिनल स्क्रिप्ट्स उनको भेज दी इस विश्वास और भरोसे पर की उनकी लिखी हुई चीज़ो पर फिल्म बनेगी, लेकिन उन्हें कुछ सालो से ताला जा रहा है, वह कई जगह शिरायत कर चुकी है, पर अभी तक कोई कारवाही नहीं हुई और अब हार मानकर उन्होंने अपने वकील के ज़रिये एक लम्बा चौड़ा एक कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उन्होंने रणदीप हूडा और उनके परिवार को ज़िम्मेदार ठहराया है साथ ही 10 करोड़ रूपए का मुआवज़ा भी माँगा है।

अभी तक रणदीप हूडा की तरफ से इस मामले को लेकर कोई ऑफिसियल बयान नहीं आया है। उम्मीद यह करी जा रही है की इसमें वो बहुत जल्द अपनी सफाई पेश करेंगे। मामला क्या है और उन्दोनो के बीच क्या बातें हुई थी और दोनों ही बेहतर जानते होंगे लेकिन यह महिला जो है प्रिया शर्मा उनका नाम बताया जा रहा है और यह गुजरात की रहने वाली है।

इनका यह दावा है की 2012 में यह रणदीप हूडा से बातें करना शुरू करी थी। इन्होने यह भी बताया धीरे धीरे जब इनदोनो की दोस्ती बढ़ी तो उन्होंने अपने काम के बारे में रणदीप को बताया और उनके साथ उसे शेयर किया। महिला के हिसाब से रणदीप हूडा और उनके परिवार ने उनसे उनकी कहानिया मँगवाली लेकिन अभी तक कोई फिल्म या गाना नहीं निकाला है।

महिला ने सब ओरिजिनल लिखावट वाला रणदीप हूडा और उनके मैनेजर को भेज दिया था। महिला ने यह भी बताया पिछले कुछ सालो से उनको बस किसी न किसी बहाने टाला जा रहा है इसीलिए इस बार वह लीगल तरीके से उनसे इसका मुआवब्ज़ा लेना चाहती है। महिला ने मुआबज़े में 10 करोड़ की मांग करी है जो की एक बहुत बड़ी रकम है। रणदीप हूडा ने इस केस को लेकर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *