बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति ज़िंटा के घर में आज ढेर साड़ी खुशियां आई है। क्युकी आज उनके घर में दो नन्हे बच्चो की किलकारियां जो गुंजी है। जी है दोस्तों प्रीति ज़िंटा 46 साल की उम्र में आज जुड़वाँ बच्चो की माँ बनी है। आपको बता दे कि प्रीति ज़िंटा और उनके पति जीन गुड़इनफ ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक अच्छी खबर शेयर करी। दरअसल इस कपल ने सेरोगेसी के ज़रिये दो जुड़वाँ बच्चो को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को प्रीति ज़िंटा ने खुद ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने सलाम के साथ अपने दोनों बच्चो के नाम भी सबको बताए है।

उनके ट्वीट में लिखा है “हेलो सबको, मैं आज आप सबके साथ एक बड़ी मज़ेदार खबर शेयर करना चाहती हूँ। जीन और मैं आज बहुत ज्यादा खुश है और हमारा दिल आज खुशियों से भरा है और बहुत सारा प्यार है हमारे आने वाले जुड़वाँ बच्चो के लिए, जय ज़िंटा गुडइनफ और जिया ज़िंटा गुडइनफ, हमारा परिवार।” प्रीति ने जो पोस्ट से कहा है उसके शब्दों से प्रीति ज़िंटा कि ख़ुशी साफ़ ज़ाहिर हो रही है। उन्होंने अपने बच्चो के नाम जय और जिया रक्खे है। हलाकि प्रीति ने अपनी पोस्ट में बेटा बेटी को लेकर कोई बात नहीं लिखी है।
इस पोस्ट के सामने आते ही अब प्रीति को बधाई देने वालो की लाइन लग गयी है। पोस्ट पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगो के साथ उनके फैंस भी दिल खोलकर उन्हें प्यार और बधाई दे रहे है। आपको बता दे कि प्रीति के पहले एकता कपूर, तुषार कपूर, कारन जोहर, शिल्पा शेट्टी जैसे कई सेलेब्स सेरोगेसी का सहारा लेकर माता-पिता बन चुके है। प्रीति ज़िंटा ने अपने करियर में काफी हिट फिल्मो में काम किया है। उन्होंने राकेश रोशन की फिल्म कोई मिल गया में ऋतिक रोशन के साथ हेरोइन का रोल निभाया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में हिट साबित हुई थी।
खैर हमारी तरफ से भी बबली प्रीति ज़िंटा को भी माँ बनने कि ढेर साड़ी मुबारकबाद। प्रीति ने शाहरुख़ खान के साथ यश चोपड़ा की फिल्म वीर ज़रा में भी धमाकेदार एक्टिंग करी थी। यह एक बड़े बजेट की फिल्म थी जिसका बजेट 180 मिलियन रूपए था और इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 976 मिलियन की कमाई करी थी। प्रीति ज़िंटा हमेशा से अपनी एक्टिंग के जादू से लोगो को दीवाना बनती रही है। प्रीति ज़िंटा के उस पोस्ट पर कई बड़े सेलेब्स और बॉलीवुड की कंपनियों ने भी उन्हें बधाई दी।
फिल्मफेयर ने लिखा “और आज, हम बहुत बड़ी मुस्कराहट दे रहे है एक खुशखबरी के साथ। एक्ट्रेस और उनके पति जीन गुड़इनफ जुड़वाँ बच्चो का सौभाग्य मिला है, जय और जिआ।” पंजाब किंग्स ने लिखा “प्रिति जीटा और. जीन गुड़इनफ को बधाइयाँ दो नए सदस्यों के किंग्स परिवार में आने की।” प्रीति ज़िंटा ने उस पोस्ट के बाद डॉक्टर्स और हॉस्पिटल के स्टाफ मेमेबर्स को भी धन्यवाद देते हुए एक पोस्ट शेयर करी और उसमे अपनी सेरोगेसी के सफर को लेकर बात करी।