March 31, 2023

फुटपाथ पर सोते थे ये फिल्म मेकर लेकिन आज करते है बॉलीवुड पर राज

प्रकाश झा बॉलीवुड के वो डायरेक्टर है जिन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्मे दी है। आज वो उस मोकाम पर पहुंच गए है जहाँ वो अपनी फिल्मो से किसी को भी हीरो बना सकते है। वैसे तो वो बचपन में पेंटर बनना चाहते थे। लेकिन मुंबई आने के बाद जब उन्हें धर्मा फिल्म की शूटिंग देखने का मौका मिला, तो फिर उन्होंने ठान लिया कि वो एक फिल्म मेकर बनकर रहेंगे। इसके लिए उन्होंने 1973 में फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट में दाखिला ले लिया। हलाकि उनका सफर आसान नहीं था। उन्हें अपने सपने पूरे करने के लिए क्या कुछ नहीं करना पड़ा। उनके ज़िद और जूनून ने उन्हें हार नहीं मैंने दी और वो डायरेक्टर बन ही गए।

शायद कम ही लोग ये जानते है कि अपना सपना पूरा करने मुंबई आये प्रकाश झा को काफी पापड़ बेलने पड़े। वो पैसो की तंगी से गुज़ारे, इतना ही नहीं उन्होंने कई राते फुटपाथ पर भी गुज़री। इस बारें में प्रकाश झा ने बताया था की एक ऐसा दौर था जब उनके पास किराया देने तक के पैसे तक नहीं थे। उनकी जेब में मात्रा 300 रूपए थे। उन्होंने कैमरे के साथ घर छोड़ दिया था। यही नहीं, उन्होने जूहू के फुटपाथ में रातें गुज़री थी। इसके अलावा उन्होंने अपने माता-पिता के साथ भी रिश्ते बेहद ख़राब हो गए थे।

उन्होंने पांच साल तक उनसे बात तक नहीं की थी। प्रकाश झा ने गंगाजल, पहरण, राजनीति, सत्यमेव जयते जैसी फिल्मो में काम किया है। प्रकाश झा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात फिल्म हिप हिप हुर्रे से करी थी। लेकिन प्रकाश झा ने एक्टर अजय देवगन को लेकर कई फिल्मे बनायीं जो सुपरडुपर हिट साबित हुई। सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली साल 2003 में अजय देवगन को लेकर बनायीं गयी फिल्म गंगाजल रही।

इस फिल्म में अजय को इस अंदाज़ में पेश किया गया कि न सिर्फ फिल्म सुपरहिट साबित हुई बल्कि अजय को एक स्टार से सुपरस्टार बना दिया गया। प्रकाश झा फिल्मो के अलावा राजनीती में भी कदम रख चुके है। वो तीन बार चुनाव लड़ चुके है। साल 2004 में लोकसभा चुनाव में उन्होंने चम्पारण से चुनाव लड़ा था। वो बात अलग है कि उस चुनाव में वो हार गए। लेकिन चुनाव हरने के बाद भी प्रकाश झा ने हार मन्ना कभी नहीं सीखा।

वो हमेशा किसी न किसी तरह से कोशिश करते ही रहे। प्रकाश झा की निजी ज़िन्दगी की बात करे तो उन्होंने 1985 में एक्ट्रेस दीप्ती नवल से शादी करी। लेकिन शादी के 17 साल बाद दोनों अलग हो गए। दोनों ने इ बेटी गोद ली थी जिसका नाम दिशा है। दिशा अपने पिता की तरह फिल्म मेकिंग का काम करती है और फंस को उम्मीद है कि जल्द ही प्रकाश झा की तरह उनकी बेटी को भी बॉलीवुड में फिल्म मेकिंग करते हुए देखा जायेगा वो भी काफी बड़े लेवल पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *