साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। फिल्म में एक्टर का लुक रामायण से लिया गया है। फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। इसके साथ ही ऐलान हुआ कि फिल्म 12 जनवरी साल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आदिपुरुष में प्रभास का जो लुक सामने आया है उसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। फिल्म में प्रभास के अलावा, सैफ अली खान और कृति सेनन भी नजर आने वाले हैं।

प्रभास का दमदार लुक आया सामने ।
आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आने वाले हैं। तो वहीं सैफ अली खान लंकेश रावण के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में कृति सेनन सीता माता के चरित्र में नजर आएंगी। पोस्ट में प्रभास भगवान श्री राम के लुक में धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाते हुए दिखाई दिए। इस सीन को देखकर आपको रामायण का वो दृष्य याद आएगा जिसमें श्री राम समुद्र देव से लंका तक जाने के लिए मार्ग मांगते हैं पर काफी आग्रह के बाद भी कोई जवाब नहीं आता।
सैफ अली खान भी आएंगे नजर।
गुस्से से लाल श्री राम जैसे ही धनुष उठाते हैं तुरंत ही समुद्र देवता प्रकट हो जाते हैं। प्रभास बैठे हैं उनके पीछे समुद्र की झलक नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। कोई इस सीन की तुलना आरआरआर में राम चरण के एक्शन सीन के साथ कर रहा है तो कोई कृति और सैफ को देखना चाहता है।