May 28, 2023

शाहरुख खान के झंडा फहराते ही लोगों ने उठाया देशभक्ति पर सवाल।

बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों ‘जवान और ‘डंकी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। शाहरुख खान अगले साल यानी 2023 में इन तीन फिल्मों से फैन्स को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाहरुख खान ने अपने घर ‘मन्नत’ पर झंडा लहराया, जिसका वीडियो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया। शाहरुख खान ने पत्नी गौरी और अपने बच्चों आर्यन और अबराम के साथ मिलकर घर की छत पर झंडा लहराया। हालांकि घर पर तिरंगा लगाने को लेकर भी शाहरुख खान ट्रोल हो गए हैं और लोग उनकी देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं।

शाहरुख खान ने किया था ये पोस्ट।

शाहरुख खान ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा था, “हमारे देश भारत के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान का सार घर पर युवाओं को सिखाने के लिए अभी और बैठकें करनी होंगी। लेकिन नन्हे-मुन्नों द्वारा झंडा फहराने से हम सभी को बहुत ही गर्व, प्यार और खुशी का अनुभव हुआ।” शाहरुख खान के इस वीडियो को अब तक 44 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि ‘मन्नत’ पर तिरंगा फहराने को लेकर भी शाहरुख खान मुसीबत में पड़ गए हैं।

यूजर ने शारुख खान की पोस्ट पैर किए कमैंट्स ।

एक यूजर ने शाहरुख खान के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “ये सब करने से पठान और डंकी हिट नहीं हो जाएंगी।” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “मुस्लिम हो और फ्लैग इंडिया का लगा रहे हो।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या खान साहब 2 दिन का शोऑफ, करना है तो हमेशा करो।”केवल इतना ही नहीं कुछ यूजर ने तो शाहरुख खान के साथ उनके बेटे आर्यन खान को भी ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा,”आर्यन को बोल ड्रग्स बाले हाथ से प्लैग ना छुए।

बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर भी सोशल मीडिया पर #boycottpathan ट्रेंड हो गया था। ऐसे में इंडस्ट्री के किंग खान एक बार फिर से मुसीबत में फंस गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *