शानदार टेलीविजन अभिनेता दीपेश भान का निधन हो गया है। ‘भाबीजी घर पर हैं’ के मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान के निधन से उनके फैंस और टीवी जगत को बड़ा झटका लगा है। 41 साल की उम्र में दीपेश भान का चले जाना टीवी जगत के कलाकारों के लिए शॉकिंग है। सेलेब्स से लेकर फैंस तक दीपेश भान के जाने से बहुत दुखी हैं, इसी बीच दीपेश भान इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है। दीपेश भान जाते-जाते अपने फैंस को हंसा तो गए लेकिन उनका आखिरी वीडियो लोगों की आंखों में आंसू भी ले आया है।

दीपेश भान का आखिरी वीडियो हो गया है बहुत ज्वायदा वायरल।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। दीपेश भान हमेशा सोशल मीडिया पर लोगों को हंसाने वाले कंटेंट को डालते थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई ऐसे पोस्ट शेयर भी किए हैं। दीपेश भान की आखिरी पोस्ट चार दिन पहले की है, जहां वह एक कॉमेडी वीडियो कर रहे हैं। दीपेश के निधन के बाद अब ये पोस्ट बहुत वायरल हो गई है।
वीडियो में फैंस को दे रहे हैं ज्ञान।
आखिरी वीडियो में लिप सिंक करते दीपेश भान नजर आ रहे हैं। जिसमें वो फैंस को खास ज्ञान दे रहे हैं। तब दीपेश को कहां पता था कि ये उनका आखिरी वीडियो बन जाएगा। दो औरतें अगर खुसर-पुसर कर रही हो तो ये समझ जाइए डाटा ट्रांसफर हो रहा है…।और जब ये बोल दें कि हटाओ बहन हमको क्या लेना है तो समझ जाइए डाटा सेव हो गया है और वायरल होने के लिए तैयार है।