पायल रोहतगी को ज़मानत पर रिहा करदिया गया है। पायल को अहमदाबाद में उस वक़्त गिरफ्तार करलिया गया था जब वह अपनी ही सोसाइटी में रहने वाले कुछ लोगो के साथ भीड़ गयी थी। असल में पूरा मामला यह है की 20 जून को पायल रोहतगी जिस सोसाइटी में रहती है अहमदाबाद में उसकी AGM थी लेकिन इस मीटिंग में पायल रोहतगी को बुलाया नहीं गया था।

इसके बावजूद वोह वह पहुचगयी और फिर वह आने के बाद उनकी बेहेस होगयी। जिनसे उनकी बेहेस हुई वो सोसाइटी के चेयरमैन है। और यह भी कहा जा रहा है की उन्होंने अपनी सोसाइटी के चेयरमैन को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद यह मामला बढ़ गया, गाली गलोच हुई और मामला पुलिस तक जा पहुचा। और फिर आज सुबह उन्हें गिरफ्तार करलिया गया।
बरहाल पायल अब रिहा हो चुकी है, हलाकि वोह जिस सोसाइटी में रहती है वह रहने वाले लोगो ने उनपर तरह तरह के आरोप लगाए है। यह भी कहा गया है कि वोह बिल्डिंग में रहने वाले बच्चो के साथ ठीक तरह से पेश नहीं आती, और बात बात पर लोगो से झगड़ा करती है। पर अब उम्मीद इस बात की है कि पायल जल्द से जल्द अपना एक ऑफिशल स्टेटमेंट जारी करे जिससे की घटना का पूरा सच पता लग सके।
वैसे यह पहली बार नहीं है की पायल को हिरासत में लिया गया है। इससे पहले भी नेहरू गाँधी परिवार के बारे में एक विवादास्पक बयान देने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। परल उम्मीद यही है कि पायल अब जहा भी रह रही है वह वो शांतिपूर्वक ढंग से रहेंगी और अब आगे इस बारे में इस तरह कि खबर सुनने को नहीं मिलेगी।