June 3, 2023

पवनदीप बने विजेता इंडियन आइडल 12 के विजेता, लेकिन कहा है पिछले सीजन के विजेता ?

इंडियन आइडल के 12th सीजन के विजेता के तौर पर पवनदीप राजन को चुन लिया गया है। पवनदीप को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रूपए और एक आलिशान कार भी मिली है। और 15 अगस्त को 12 घंटे तक इसका फाइनल एपिसोड चला। और इस फाइनल एपिसोड में जो फर्स्ट रन्नर उप रही वोह थी अरुणिता।

सैली कामले 2nd रनर उप रही और मोहम्मद दानिश चौथे नंबर पर रहे। पाचवे नंबर पर नेहाल टोरो और शामक प्रिय 6 नंबर पर रही। इक बात जो यहाँ समझनी होगी कि इंडियन आइडल के पिछले अगर हम 12 सीजन की बात करे तो हमे जो पहले सीजन के विनर थे अभिजीत सावन उनका नाम याद आता है।

दूसरे सीजन में संदीप आचार्य का नाम याद आता है, अभी कुछ साल पहले सलमान अली आये थे उनका नाम याद आता है इसके अलावा जितने भी विजेता रहे है वो कहा है क्या कर रहे है, कोई नहीं जानता। वह किस तरह के गाने गए रहे है, क्या उनका करियर वाकई में बन गया या वह कुछ समय की शोहरत पाकर अपने अपने घरो को वापस चले गए। यह बात कोई नहीं जानता।

ऐसी बाते कुछ ऐसे सवाल खड़े करती है कि जो रियलिटी शोज में अपनी प्रतिभा दिखाने आते है क्या उन्हें जितने के बाद उन्हें पार्टिसिपेट करके वाकई कुछ अपने करियर का कर पाते है या सिर्फ एक शो का हिस्सा बनकर रहजाते है। यह तमाम बाते है जिनपर ध्यान देना ज़रूरी है। यह जो रियलिटी शोज है, यह एक मंच तो प्रदान कर देते है, एक स्टेज तो बन जाते है लेकिन असल में जिसके पास प्रतिभा होती है वोही बिकता है।

कई बार प्रतिभा होने के बाद भी बहुत से लोगो में लगन की कमी होती है, वह उतनी शिद्दत से मेहनत नहीं कर पाते है जितने के बाद। उनको लगता है एक बार जीतगए तो लाइफ सेट होजायेगी। एक रियलिटी शो जितना किसी सरकारी नौकरी के लगने जैसा नहीं है। जितने के बाद भी रोज़ाना मेहनत करनी होती है। अपनी जगह बनाने के लिए खासकर गायिकी, या नृत्य ये ऐसे टैलेंट है जिसमे हर रोज़ एक नए निखार की ज़रूरत पड़ती है।

अब बॉलीवुड तो चल रहा है जैसे 20 साल पहले डीएलओगे बोलते थे वैसे आज भी बोल देते है, और पब्लिक तो जैसे तैसे देखने पहुंच ही जाती है उनको। लेकिंग सिंगिंग डांसिंग ये ऐसे टैलेंट्स है जिसमे हर रोज़ आपको रयास की ज़रूरत है निखार की ज़रूरत है और रोज़ नया चैलेंज है। ये जो रियलिटी शोज है।

यह उस सीजन तक तो ठीक है, लेकिन उसके बाद आप उसमे जीते या हारे लेकिन उसके बाद खुदको रोज़ तराशना होता है, और पहले से बेहतर बनाना होता है। यही कारण है कि आपको जो भी रियलिटी शोज होते है आपको उन्हें कुछ ही विजेताओं के नाम याद होते है, या फिर जो एक स्थिर ज़िन्दगी जीने लगगए हो अपने जीवन में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *