March 24, 2023

परिणीति की टाइट ड्रेस बन गयी मुसीबत, कैमरा से छुपाती नज़र आयी प्राइवेट अंग

दोस्तों प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा को तो आपसब जानते ही होंगे। उनकी खूबसूरती की वजह से उनका सोशल मीडिया पर वायरल होना कोई बड़ी बात नहीं है। आज-कल परिणीति फिरसे सोशल मीडिया पर वायरल चल रही है। इस बार उनके वायरल होने की वजह उनकी एक ड्रेस है जिसे पहन कर वह बहार कैमरा के सामने आ गयी थी। बॉलीवुड हेरोइंस अपनी ड्रेसेस को लेकर कई बार ट्रोल होती नज़र आयी है। एक्ट्रेसेस को अपनी ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद है और वह हमेशा अलग दिखना चाहती है। हेरोइंस अपने देसिग्नेर्स को हमेशा कुछ अलग की डिमांड करती है।

कई बार तो उनकी ड्रेसेस की काफी तारीफ होती है, तो कई बार इनको इनकी ड्रेसेस के लिए काफी ज्यादा ट्रोल भी होना पड़ता है। यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी ड्रेस को लेकर परेशानी में पड़ गयी हो और उप्स मोमेंट बन गया हो। दोस्तों इस बार परिणीति चोपड़ा एक ड्रेस पेहेन कर मीडिया के सामने आयी और उनका प्राइवेट अंग कैमरा के सामने दिखने लगा था।

परिणीति का ये ड्रेस काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहा था। इस खूबसूरत ड्रेस में कोई खराबी भी नहीं थी लेकिन ये ड्रेस परिणीति के फिगर के हिसाब से तोड़ी ज्यादा टाइट थी। ड्रेस के कासी होने की वजह से परिणीति इस ड्रेस में ठीक महसूस नहीं कर रही थी और वह कई बार अपनी इस ड्रेस को ठीक करती भी नज़र आयी। परिणीति ने ब्लू कलर का वन पीस ड्रेस पहना हुआ था। परिणीति की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही कई लोगो ने उनकी इस ड्रेस की तारीफ भी करी और उन्हें अच्छे अच्छे कमेंट करके सहारा।

तो वही दूसरी तरफ कुछ लोगो ने उनके उप्स मोमेंट बनने पर भी कमेंट किया। लोगो ने कहा परिणीति को इतनी कसी हुई ड्रेस नहीं पहनी चाहिए थी जिसमे वो ठीक महसूस न करे। फैंस ने परिणीति की खूबसूरती की तारीफ बोहत करी लेकिन वही कुछ लोगो की नज़र गलत जगह चली जाती है तो उन्होंने परिणीति चोपड़ा के अंगो पर टिपण्णी करनी शुरू कर दी थी। परिणीति इस दौरान अर्जुन कपूर के साथ भी थी।

परिणीति के साथ ये पहली बार नही हुआ है कि उनका उप्स मोमेंट क्रिएट हुआ हो। परिणीति चोपड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ इशकज़ादे फिल्म करी थी जो साल 2012 में आई थी और ये फिल्म काफी ज्यादा हिट भी साबित हुई थी। परिणीति ने इसके अलावा कई हिट फिल्मो में एहम किरदार निभाया है। परिणीति ने केसरी, हँसी तो फसी, साइना, गोलमाल अगेन, नमस्ते इंग्लैंड, शुद्ध देसी रोमांस, मेरी प्यारी बिंदु, किल दिल, ढिशूम, भुज, लेडीज वस रिस्की बहल जैसी फिल्मो में काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *