March 31, 2023

पहले बाप बेटी बनकर करी फिल्म और अब पति पत्नी के रोल में कर रहे है….

कीर्ति सनन की फिल्म मिमी का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो चूका है। सेरोगेसी की संकल्पना पर आधारित यह फिल्म मिमी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमे पंकज त्रिपाठी, सुप्रिया पाठक और मनोज पावा जैसे दमदार स्टार्स भी है। बात करे इस फ़िल्मके ट्रेलर की तो इसकी शुरुवात ही होती है मजेदार पंकज त्रिपाठी से, जो कृति को माँ और बच्चे के अनमोल रिश्ते के बारे में बताते है।

और फिर वह से शुरू होती है असली कहानी। ट्रेलर में नज़र आता है कि पंकज त्रिपाठी एक अँगरेज़ टूरिस्ट के सामने श्रुति के सेरोगेसी की बात रखता है और फिर यह प्रपोजल लेकर कृति के पास जाता है। यानी इस ट्रेलर में पंकज कृति की कोख़ की दलाली करते नज़र आ रहे है। लेकिन सबसे मजेदार बात तो यह है कि कृति सनन और पंकज त्रिपाठी, इससे पहले सुपरहिट फिल्म बारेल्ली कि बर्फी में बाप बेटी बन कर लोगो को एंटरटेन कर चुके है लेकिन मजेदार बात तो यह है कि मिमी में पंकज त्रिपाठी और कृति सनन के बिच लव एंगल जैसा कुछ दिखाया जा रहा है।

ट्रेलर में भी पंकज कृति से फ़्लर्ट करने से बाज़ नहीं आते और वही एक ट्विस्ट कहानी में ऐसा भी आता है जब पंकज और कृति को शोहर और बेगम बनने का नाटक करना पड़ता है। यानी कि यह अब तक की सबसे अनोखी जोड़ी है जो हमे फिल्म मिमी में नज़र आने वाली है। क्युकी कृति और पंकज के बिच उम्र का अंतर तो है ही लेकिन इन दोनों स्टार्स के बीच लोगो ने बाप बेटी की जो केमिस्ट्री देखी थी अब वोह केमिस्ट्री एक डैम अलग एंगल के साथ पेश करी जा रही है।

और अब लोगो ने इसे भी पसंद किया है, कुल मिला कर कहे तो मिमी का ट्रेलर इंटरेस्टिंग, एंटरटेनिंग और कॉमेडी से भरपूर है। पंकज त्रिपाठी की तो क्या ही बात करे, उनकी कॉमिक टाइमिंग तो सोने पे सुहागा है। और ऊपर से कृति सनन एक राजस्थानी लड़की के किरदार में जो ढली है, वो भी कुछ कम नहीं।

कृति का किरदार भी बेहद एंटरटेनिंग और प्रभावशाली है। तो वही सुप्रिया पाठक और मनोज पावा जैसे टैलेंटेड स्टार्स कृति के राजस्थानी माता पिता के किरदार में बेहद अच्छे लग रहे है। सही शब्दों में कहे तो मिमी के ट्रेलर में आपको सबकुछ देखने को मिलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *