दोस्तो जब दो लोगो को एक दूसरे से प्यार हो जाता है तो वो अपनी हर मंजिल आसानी से पा लेता है । दोस्तो आज हम आपको एक ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मुलाक़ात इंस्टाग्राम पर हुई थी लेकिन ये मुलाकात कब प्यार में बदल गयी उंन्हे भी पता ना चला और उन्होंने जल्दी शादी भी कर ली । दोस्तो ये कपल पहले तो सोशल मीडिया में इतना वायरल नहीं हो रहा था लेकिन ये कपल इस समय सोशल मीडिया में इसलिये वायरल हो रहा है क्योंकि इस कपल ने हाल ही में जालंधर के पास अपना फ़ास्ट फ़ूड का टॉल लगा लिया है।

इंस्टाग्राम पर पेयर हुआ फिर कर ली शादी।
बता दे क की इस कपल ने जालंधर में अपना फ्रेश बाइट नाम का फ़ास्ट फ़ूड टॉल शुरू किया है।दोस्तो इनकी एक वीडियो और कुछ फोटोज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कपल साथ मे खाना बनाकर लोगो खिला रहे है । एक वीडियो में महिला खाना बनाते हुये ये बता रही है कि वो बहुत ही अच्छी कुक है जो कि अपने घर पर भी खाना बनाकर खिलाती है ।जब इनका वीडियो बना रहे है लोगो ने पूछा कि आप दोनो की मुलाकात कहा हुई तो दोनों ने बताया कि दोनो की मुलाकात सोशल मीडिया में 1 साल पहले हुई थी जिसके बाद दोनो एक दूसरे नजदीक आते चले गये जिसके बाद दोनो ने शादी कर ली और जीवनयापन करने के लिये उन्होने अपना खुद का फ़ूड टॉल खोल लिया।
अब लड़की सड़क के किनारे करती है ये काम।
इन कपल का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है ।ये वीडियो इंस्टाग्राम के therealharryuppal नामक एकाउंट में पोस्ट हुआ है , इस वीडियो के कैप्शन में ये लिखा है कि एक कपल पंजाब में पिज्जा बेच रहा है । दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि इस वीडियो पर करीब 3 करोड़ से ज़्यादा व्यूज आ चुके है और करीब 50 लाख लोगों से ज़्यादा इस वीडियो को लाइक कर चुके है।
दोस्तो इस वीडियो पर कई लोगो ने कमेंट किया जिसमें एक कमेंट ये है कि ,” ये कपल कितने समझदार है जो एक साथ आगे बढ़ रहे है और एक दूसरे को समय भी दे रहे है। वही एक कमेंट में कहा सच्चा प्यार हो तो इंसान छोटी से दुकान भी चला सकता है।