अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ ओटीटी पर रिलीज के बाद से ही चर्चा में है। इस रीमेक फिल्म पर अब डायलॉग चोरी करने और फिल्म में जगहों की गलत जानकारी देने के आरोप लग रहे हैं।अक्षय कुमार के सितारे इन दिनों गर्दिश में नजर आ रहे हैं! साल में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के इस खिलाड़ी कुमार की लगातार तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट चुकी हैं। खुद इससे अक्षय और उनकी फिल्म के मेकर्स भी डरे हुए हैं। यही कारण है कि उनकी नई फिल्म ‘कठपुतली’ को घाटे से बचाने के लिए थिएटर की बजाय ओटीटी पर रिलीज किया गया। लेकिन लगता है कि ग्रह-नक्षत्र उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं।
पहले तो 2 सितंबर को रिलीज के ही दिन इस रीमेक को ओटीटी पर ही साउथ वालों ने झटका दे दिया, अब इस फिल्म पर चोरी के डायलॉग लेने से लेकर फिल्म में उत्तराखंड को हिमाचल प्रदेश बताकर गलत ब्योरा देने के आरोप लग रहे हैं। वह भी तब अक्षय कुमार खुद उत्तराखंड टूरिज्म के ब्रांड एम्बेसडर हैं। पहले से ही भयंकर ट्रोल हो रहे अक्षय कुमार से फैंस यही पूछ रहे हैं कि क्या उनके पास इस चोरी और सीनाजोरी का कोई जवाब है।
गजब बेइज्जती कर गए अक्षय कुमार।
‘कठपुतली’ में अक्षय कुमार के साथ ही रकुलप्रीत सिंह, सरगुन मेहता, चंद्रचूड़ सिंह और हृषिता भट्ट जैसे कलाकार हैं। सोशल मीडिया पर ही एक यूजर ने ‘कट्पुतली’ का एक क्लिप शेयर किया है। इसमें अक्षय कुमार का किरदार अर्जन शेठी कह रहा है कि कह रहा है, ‘पहले रब होते हैं, फिर होते हैं मां-बाप, फिर आते हैं भाई-बहन, फिर रिश्तेदार, फिर दोस्त, फिर पड़ोसी और उसके बाद आते हैं टीचर्स।’ इसके बाद रकुलप्रीत सिंह का किरदार कहता है, ‘क्या आपके घर में कुत्ते नहीं हैं? आप उनका नाम भी अपनी लिस्ट में रख लेते।
अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें गड़बड़ी क्या है? अजी गड़बड़ी तो कुछ नहीं है, बस मामल चोरी का है। बहुत से यूजर्स का कहना है कि यह मशहूर कॉमेडियन भुवन बेम के एक स्केच से उठाया हुआ डायलॉग है।वायरल क्लिप में यूजर ने ‘कठपुतली’ के इस सीन के साथ ही ‘BB की वाइन्स’ के उस स्केच का भी क्ल्पि जोड़ा है, जिसमें भुवन बाम ठीक यही डायलॉग मार रहे हैं।
जब जाहिर है कि भुवन का स्केच पुराना है। दो लोगों के दिमाग में एक जैसे आइडिया तो आ सकते हैं, लेकिन हूबहू एक जैसी लाइन ये थोड़ा ज्यादा हो जाएगा। इस वायरल क्लिप पर यूजर ने लिखा है, ‘लगता है कि अक्षय कुमार भी बीबी की वाइन्स का बड़ा फैन है।’ एक अन्य यूजर ने भी मस्ती भरे अंदाज में लिखा है, ‘इसे कॉपी थोड़े ना कहते हैं, यह तो इंस्पिरेशन है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘कहानी तो छोड़िए, बॉलीवुड वालों के पास तो डायलॉग्स भी ऑरिजनल नहीं हैं अब।