एक बार फिर नाम हुई सिद्धार्थ शुक्ल के फैंस की ऑंखें भावुक होकर फैंस बोले वापस आ जाओ सिद्धार्त टीवी एक्टर और बिगबॉस 13 के विनर सिद्धार्त शुक्ल को गुज़रे हुए काफी वक़्त हो चला है लेकिन आज भी फैंस उन्हें याद करते है सिद्धार्त इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई भूल पायेगा तभी तो उनके फैंस और उनको चाहने वाले आज भी उनके निधन को सच नहीं मानते है और उनकी हर जीत का जशन सोशल मीडिया पर मनाते है उन्हें जैसे ही सिद्धार्थ से जुडी कोई भी खबर मिलती है वो उनके लिए ट्रेंड करने लगते है तभी एक बार फिर सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है आखिर वजह ही इतनी खास है।
बता दे की दरअसल सिद्धार्थ को स्क्रीन डबल एक्स बेस्ट एक्टर के अवार्ड ने नवाज़ा गया है ट्विटर पर फैंस सिद्धार्थ को बधाई दे रहे है सिद्धार्थ को ये अवार्ड उनकी वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के लिए मिला है यही वजह है की सिद्धार्थ के नाम की ट्रॉफी को भी खूब शेयर किया जा रहा है सिद्धार्थ भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन ये अवार्ड उनके घर पहुंच चूका है इस बात की जानकारी भी सिद्धार्थ के फैंस सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके दे रहे है। सिद्धार्थ को जैसे ही ये अवार्ड मिला उनके फैंस उन्हें याद करने लगे और साथ ही इस अवार्ड के लिए बधाई भी दे रहे है एक फैंस ने लिखा सिद्धार्थ किंग और हमेशा किंग ही रहेंगे वही एक और ने लिखा पूरा परिवार रीता माँ, दीदी, सन्ना और अन्य लोगो को सिद्धार्थ पर गर्व है। लेकिन हम सभी जानते है की उनकी आंसू भरी आँखों में उनकी कमी हमेशा रहेगी।
जब ये वेब सीरीज आयी थी तब उनकी एक्टिंग की तारीफ हर किसी ने की थी इस वेब सीरीज ने अपने नाम कई सारे रिकॉर्ड भी किये है बता दे की सिद्धार्थ शुक्ल न निधन 2 सितम्बर 2021 को हार्ट अटक की वजह से हुआ था उनके निधन की खबर ने हर किसी को झंझोर कर रख दिया था महज़ 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे आज भी उनके फैंस उन्हें बेहद याद करते है वही सिद्धार्थ के निधन से उनके घर वाले तो सदमे में आ ही गए थे इसके साथ ही उनकी खास दोस्त शेनाज गिल भी उनके निधन का गम सेह नहीं पायी थी सिद्धार्थ का जब अंतिम सस्कार हुआ था तब वो बार बार सिद्धार्थ चिल्ला रही थी जब सिद्धार्थ को अंतिम विदाई दी गयी तब भी शेनाज उनकी चिटा के पास ही बैठी रही सिद्धार्थ के निधन के बाद लगभग वो दो महीने तक घर से बहार नहीं निकली थी सिद्धार्थ की मौत के बाद वो सोशल मीडिया और पब्लिक से काफी दूर हो गयी थी काफी समय बाद वो वापस आयी और खुद को संभाला था।