March 30, 2023

43 वर्ष की आयु में कनिका कपूर ने की दूसरी शादी और कनिका के तीनो बच्चो ने माँ का हाथ दिया नए पिता के हाथ में तस्वीरें हुई वायरल।

चीटियां कलाइयां नाम गाने से फेमस हुई सिंगर कनिका कपूर के हाथों में लग गयी है पिया के नाम की मेहँदी चढ़ गया है हल्दी का रंग अब कनिका कपूर बन गयी है दूसरी बार दुल्हन। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर 20 मई को अपने मंगेतर गौतम के साथ शादी कर चुकी है बता दे की कनिका कपूर भारत में ही नहीं बल्कि बहार लंदन में भी गौतम के साथ सात फेरे लेंगी गौतम लंदन के रहने वाले है और शादी की सारी रस्मे लंदन में ही होंगी कनिका और गौतम के प्रवेद्डिंग फंशन भी हो गए है जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे है सबसे पहल तो देखें कनिका कपूर की मेहँदी की तस्वीरें जिन्हे कनिका ने खुद इंटाग्राम पर शेयर किया है अपनी मेहँदी पर कनिका कपूर हरे रंग का लेहंगा पहले नज़र आयी थी जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी कनिका को देख कर कहा जा सकता है की कनिका को उनके परिवार वालों ने उन्हें फूलों से भरे गहने भी पहनाये थे।


बता दे की गौतम और कनिका पिछले एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और बता दे की कनिका की ये दूसरी शादी है कनिका की पहेली शादी महज़ 18 साल की उम्र में लंदन के रहने वाले राज़ चंदोक के साथ हुई थी शादी के बाद कनिका तीन बच्चों की माँ बानी हलाकि पहेली शादी में वे पति के धोके का शिकार हुई थी 12 साल के बाद ही कनिका और रा की शादी टूट गयी थी और कनिका अब दूसरी बार दुल्हन बन गयी है। साथ ही बता दे की कनिका की शादी में सबसे ज्यादा जो चर्चा की बात है वो ये है की कनिका को दुल्हन के रूप में स्टेज तक लाने में जो सबसे आगे चल रहा है वो कनिका का बेटा युवराज है।


ऐसा कम ही होता है की जब बच्चे अपनी माँ की शादी में शामिल होते है और उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ते देखते है। कनिका के बेटे युवराज बेटी अयाना और समयाना ने अपनी माँ का हाथ अपने नए पिता के हाथ में थमाया है युवराज के चेहरे की ख़ुशी साफ़ बता रही है की अपनी माँ को दुल्हन बनता देख वो कितना खुश है। कनिका ने अपने पहले तलाक के बाद अपने बच्चों को अकेले ही पाला है कनिका ने जिंदगी में बहुत दुःख झेले है वो अपने बच्चों की स्कूल की फीस तक नहीं भर पाती थी पहेली शादी टूट जाने के बाद ही कनिका सिंगर बानी और जब वो कामयाब हुई तो उनके बच्चों के अपनी माँ की जिम्मेदारी उठाते हुए उनकी दूसरी शादी करा दी है भले ही कनिका की शादी लंदन में हुई हो लेकिन इसकी धूम भारत तक में मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *