April 1, 2023

एक बार फिर बंद होने जा रहा है कपिल शर्मा शो और इस बार ये नया शो लेगा कपिल की जगह देखें।

एक बार फिर बंद हो रहा है दा कपिल शर्मा शो कपिल शर्मा की दूकान का होने जा रहा है शटर डाउन शेखर सुमन के कॉमेडी शो से किया रेप्लस कपिल के शो की जज अर्चना पूरन सिंह भी बनेगी नए शो का फेस। बता दसे की ये सच है की कपिल शर्मा का शो छोटे परदे को अलविदा कहने जा रहा है लेकिन इस बार घबराने की बात नहीं है क्योकि इस बार कोई झगडे या फिर किसी कंट्रोवर्सी की वजा से ये शो बंद नहीं हो रहा है बल्कि ये शो एक छोटे ब्रेक पर जा रहा है ये सिर्फ कुछ हफ़्तों का ही होगा उसी बीच दर्शकों को एक नया शो कॉमेडी का देखने को मिलेगा वो भी बिलकुल नया अंदाज़ वाला। खबरे है की अगले महीने कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम USA जा रही है और वहां पर परफॉर्म करने वाली है इस दौरान कपिल की पूरी टीम USA में अलग अलग शहर में कॉमेडी शो परफॉर्म करेगी।


ऐसे में शो की टीम और शो के मेकर्स ने फैसला लिया है की कुछ महीनो का ब्रेक दे दिया जाए और फिर दोबारा धमाके की वापसी की जाए वही चेंनल वालों ने भी फैसला किया है कपिल शो की नए शो ना आने की सूरत में दर्शकों को अपने चैनल से जोड़े रखने के लिए एक नया एक्सपेरिमेंट किया जाए ख़बरों के मुताबिक कपिल शर्मा के शो को शेखर सुमन के शो से रेप्लस किया जाए। बता दे की शेखर सुमन अपने शो के जरिये छोटे परदे पर वापसी कर रहे है और वो अब इंडिया लौघटेर शो लेकर आएंगे। बताया जा रहा है की यूं तो चेंनल कपिल शर्मा के पुराने शो और उल्टा पलटा कर दिखा सकता था लेकिन इस बार चेंनल ने अपनी लॉयल ऑडिएंस को देखते हुए फैसला लिया है की वो अपने दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए नया शो लेकर आएंगे।

Now th
मज़ेदार बात तो ये है की आपको कपिल शर्मा शो के बाद भी इस नए शो में अर्चना पूरन सिंह के ठहाके सुनने को मिलेंगे क्योकि अर्चना पूरन सिंह की जगह इस शो में पक्की कर दी गयी है शेखर और अर्चना ने मिलकर इस शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है अगले महीने से ही ये शो टीवी पर आने के लिए तैयार है बात करें कपिल शर्मा की तो बता दे की की कपिल शर्मा जल्द ही बड़े परदे पर भी नज़र आएंगे वो आज कल अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में भी बिजी है इस फिल्म में कपिल एक फ़ूड डिलीवरी बॉय के किरदार में नज़र आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *