टूट गयी शिव हरी की जोड़ी खो गया है संतूर का सुर भारतीय शास्त्रीय की दुनिया को लगा गहरा झटका नहीं रहे पंडित शिव कुमार शर्मा अपनी जोड़ीदार के शिव कुमार शर्मा को अंतिम विदाई देने पहुंचे पंडित हरी प्रशाद चौरसिया दुनिया भर में अपनी संदुर की तान से सबके दिलो में जगह बनाने वाले जाने माने शास्त्रीय संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा हमारे बीच नहीं रहे है संतूर को दुनिया भर में पहचान दिलाने वाले दिग्गज संतूर प्लेयर पंडित शिव कुमार शर्मा ने बीते दिन यानि 10 मई को अंतिम साँस ली वो 84 साल के थे बताया जा रहा है की 10 मई की सुबह 8 बजे से 8:30 बजे के बीच पंडित शिव कुमार को दिल का दोहरा पड़ा था जिसके बाद ही उन्होंने अपने घर बांद्रा स्तिथ में ही अपने प्राण तियाग दिए पंडित शिव कुमार का निधन संगीत प्रेमियों के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है।

पद्म विभूषण सम्मानित पंडित शिव कुमार शर्मा लम्बे वक़्त से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे उम्र सम्बन्धी परेशानियों और किडनी की परेशानी के साथ वो डैनेसेस पर भी चल रहे थे लेकिन फिर भी वो नियमित रूप से अपना काम कर रहे थे अपने संतूर की तान छेड़ते थे दुःख की बात तो ये है की अगले हफ्ते भोपाल में उनका म्यूजिक कॉन्सर्ट भी होना था इस कार्यकर्म में पंडित शिव कुमार शर्मा और मशहूर बांसुरी वादक पंडित हरी प्रसाद चौरसिया के साथ मिलकर वो परफॉर्म करने वाले थे लेकिन अफसर उससे चाँद रोज़ पहले ही 10 मई को पंडित शिव कुमार शर्मा इस दुनिया से रुक्सत हो गए और हमेशा हमेशा के लिए थम्म गए। अपने जोड़ीदार पंडित शिव कुमार शर्मा को अंतिम विदाई देने के लिए पंडित हरी प्रसाद चौरसिया भी पहुंचे।
मंगलवार शाम जब पंडित शिव कुमार शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया उस दौरान हरी प्रकाश चौरसिया भी वहां मौजूद रहे सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोस वायरल हो रहे है जिनमे हरी प्रसाद चौरसिया को पंडित शिव कुमार शर्मा के बेटे के साथ देखा गया बता दे की संतूर वादक और बांसुरी वादक की जोड़ी दुनिया भर में मशहूर थी दोनों की जोड़ी को शिव हरी का नाम दिया गया था इस जोड़ी ने पूरी दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी बॉलीवुड की कई फिल्मो में भी शिवहरि की जोड़ी ने संगीत दिया था उनके संगीत ने दर्शकों का दिल जीता था। बचपन से ही पंडित शिव कुमार शर्मा संतूर के दीवाने थे उन्होंने संगीत की तालीम थी वी कश्मीर के रहने वाले थे इन्होने सबसे पहले 1955 में आयी विशन्ताराम की फिल्म झनक झनक पायल बाजे में संगीत दिया था इस फिल्म में पहली बार संतूर का इस्तेमाल किया गया था इसके बाद उन्होंने अपनी जोड़ी बनाई बांसुरी वादक पंडित हरी प्रकाश चौरसिया के साथ फिर शिव हरी की जोड़ी ने कई बॉलीवुड फिल्मो में संगीत दिया और अपने संगीत के बदौलत ये जोड़ी पुरे बॉलीवुड में छा गयी।