आपको बता दे की ताजमहल के 22 कमरों के रहस्यों को लेकर हालही में एक PIL दाखिल हुआ था हलाकि PIL को तो रद्द कर दिया गया कोट ने कहा की ये PIL के हक्क का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है जाकर किसी और काम में अपना दिमाग लगाओ ये सब मत करो इस तरह से कह कर कोट ने इस पुरे दुद्दे को ही रिजेक्ट कर दिया फिर इसी बीच ASI जिस डिपार्टमेंट के अंदर ताजमहल आता है और ताजमहल के वो 22 कमरे भी बंद करवाए है उन्होंने इस पुरे मामले पर कहा है और कुछ ईसिस तरह सब बताया है की ताजमहल के उन 22 कमरों की तस्वीरें ही दाल दी है और कहा है की खुद ही देख लो की उन 22 कमरों में क्या है।

ASI ने अपनी वेबसाइट से उन 22 कमरों की तस्वीरें दाल दी है ये तस्वीरें ASI ने इसलिए शेयर की है क्योकि ताजमहल को लेकर जो कुछ भी बाते और कंट्रोवर्सी हो रही थी वो थम जाए और पब्लिक डोमेन में ये तस्वीरें दाल दी गयी है ताकि खुद लोग अपनी आँखों से देख लें आखिर उन 22 कमरों में क्या है और क्या कुछ उन 22 कमरों का रहस्य है इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की वो कमरे तो बिलकुल खली है लेकिन कमरों के अंदर कही सीलन आयी हुई है और यही कारण है की कमरों के अंदर रपैर और मेन्टेन्स का काम जारी है इन कमरों में प्लास्टर करवाया जा रहा है और लिमपानिंग का काम भी करवाया जा रहा है इसकी कीमत 6 लाख रुपये आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही ASI ने कहा है की जिस किसी और कोई शक है या किसी को कुछ जानना है वे हमारी वेबसाइट पर जाकर इन तस्वीरों को देख सकते है और समझ सकते है की क्या कोई हिन्दू देवी देवता अंदर है या फिर ये कमरे खाली है।
ASI ने ये भी कहा की इतनी गर्मी है लेकिन बावजूद उसके यहाँ पर टूरिस्ट आना काम नहीं हो रहे है हर रोज़ 20 हज़ार से ज्यादा लोग ताजमहल को देखने यहाँ आते है और यही कारण है की ताजमहल को अच्छे से ख्याल रखना ASI जी जिम्मेदारी है इस वक़्त उन 22 कमरों में रिपेयर और मेन्टेन्स का काम चल रहा है जिनकी तस्वीर सामने आ गयी है और दूध का दूध पानी का पानी हो गया है की क्या है उन 22 कमरों में ऐसा देख लें।