आमिर खान और किरन राओ ने तलाक की घोषणा की और रीज़न किसी को नहीं पता की आखिर क्यों तलाक लिया और 15 साल का रिश्ता आखिर क्यों ख़तम किया और वो भी तब जब एक बच्चा हो गया है और करियर ठीक चल रहा हो ऐसा क्या हुआ की दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था खबर आयी की किसी तीसरे के कारण ये रिश्ता टुटा है फातिमा शेक का नाम इस चीज़ में काफी आया है और कहा गया की आमिर खान फातिमा के साथ काफी ज्यादा क्लोज हो रहे थे इस वजह किरन राओ को तकलीफ हुयी लेकिन अब तलाक के पहेली बार आमिर खान ने अपने तलाक को लेकर सीधी बाद कही है और फातिमा का इसमें क्या किरदार रहा ये भी बताया।

आमिर खान ने अपने इंटरव्यू में कहा की वो और किरन एक दूसरे को प्यार बहुत करते है लेकिन एक परिवार की तरह हम नहीं रह सकते है क्योकि अमीर एक ऐसे इंसान है जो खुद में रहना पसंद करते है आमिर खान ने एक उद्धरण देते हुए कहा की जब भी आमिर और किरन एक दूसरे से बात करते थे या किरन परिवार को लेकर कुछ बात करती थी तो मैं अपने में ही खोया रहता था किरन मुझे फिछले कई 6 या 7 सालों से कह रही थी तब किरन ने कहा की मैं तुम्हे बदलना नहीं चाहती क्योकि अगर तुम बदल गए तो तुम वो इंसान नहीं रहोगे जिससे मैंने प्यार किया था आमिर खान ने कहा की किरन ने पहले भी ये बात कही थी और मैंने भी कुछ समय से अपने अंदर ये देखा और मैं भीत बदलाव मेहसर कर रहा हूँ।
इसके बाद जब आमिर खान से पूछा की सिवॉर्स के बाद तो आप दोनों और ज्यादा साथ नज़र आ रहे है इसपर उन्होंने कहा की मैं लोगो का ये सवाल समझ सकता हूँ लेकिन हमारा रिलेशनशिप अलग तरह का है और आम तौर पर ऐसा होता नहीं है लेकिन अभी भी हमारे बीच प्यार और सम्मान बना हुआ है उन्होंने कहा की शादी जैसे रिश्ते को सम्मान देना चाहते थे इसी लिए जब शादी आगे नहीं बड़ पा रही थी तब हम अलग हुए रही बात किसी तीसरे की तो जिस समय हम अलग हुए तब ना किरन किसी रिलेशन में भी तो ना ही मैं किसी रिलेशनशिप में था और ना हूँ और हमारे बीच में कोई तीसरा है ही नहीं। इस तरह से आमिर खान से डाइवोर्स को लेकर जितने भी अफवाएं थी वो सब क्लियर की थी।