सितंबर 2021 को डीआरआई और सीमा शुल्क के एक संयुक्त अभियान में अफगानिस्तान से आए दो कंटेनरों में हेरोइन पकड़ी गई थी। गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से से 17 करोड़ की सिगरेट पकड़ी गईं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंद्रा पोर्ट से 17 करोड़ रुपये की 850 कार्टन सिगरेट बरामद हुई हैं। डीआरआई ने आज 17 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय मूल्य की सिगरेट बरामद की। 850 कार्टन में भरी हुई सिगरेट की संख्या करीब 86.5 लाख है। डीआरआई के मुताबिक 11 तारीख को ये खेप पकड़ी गई थी। सिगरेट के कंसाइनमेंट के साथ तीन लोगों को भी पकड़ा गया है। उनकी पूछताछ अभी जारी है, कहा जा रहा कि एक-दो दिनों के बाद शायद ज्यादा जानकारी उपलब्ध हो पाएगी।

ड्रग्स बरामद किया जा चुका है
मुंद्रा पर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया जा चुका है। एक बार नहीं पर कई बार इस पोर्ट में ड्रग्स बरामद हो चुकी है। मुंद्रा पोर्ट पर अबतक अरबों रुपये के नशे की खेप आ चुकी है। हैरानी की बात ये है, कि हर बार नशे की खेप पकड़े जाने के बावजूद पोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।
दो कंटेनरों में हेरोइन पकड़ी
सितंबर 2021 को डीआरआई और सीमा शुल्क के एक संयुक्त अभियान में अफगानिस्तान से आए दो कंटेनरों में हेरोइन पकड़ी गई। ये कंटेनर मुंद्रा बंदरगाह पर डीपी वर्ल्ड टर्मिनल पर पहुंचे थे। पोर्ट से कई दफा प्रतिबधित चीजें पकड़ी जा चुकी हैं लेकिन सबसे बड़ी खेप हेरोईन की ही रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 21 हजार करोड़ रुपये है। अफगानिस्तान से आयात हुए दो कंटेनरों से 3 हजार किलो हेरोइन बरामद की गई थी। यह खेप आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा की कंपनी ने आयात की थी और इसे टेल्कम पाउडर बताया गया था।