बिग बॉस 16′ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे फिल्ममेकर साजिद खान को लेकर इन दिनों बड़ी बहस छिड़ी हुई है। दरअसल साल 2018 में चल रहे मीटू मूवमेंट के दौरान साजिद खान को उनकी कई फीमेल कलीग्स ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोपी बताया था। इन महिलाओं में मंदाना करीमी, शर्लिन चोपड़ा, रशेल वाइट, सिमरन सूरी, मरीना कुवर, आहना कुमरा, सलोनी चोपड़ा, जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय और एक्ट्रेस कनिष्का सोनी समेत कुछ और महिलाओं के नाम शामिल थे। जब यह विवाद हुआ उस वक्त साजिद फिल्म ‘हाउसफुल 4’ डायरेक्ट कर रहे थे और इस विवाद के चलते उन्हें उस फिल्म से हटा दिया गया था। इसके बाद से लेकर अब तक साजिद गायब रहे। अब 4 साल बाद वे ‘बिग बॉस 16’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं जिसको लेकर शर्लिन चोपड़ा, उर्फी जावेद से लेकर कनिष्का सोनी तक ने सलमान खान और शो के मेकर्स पर जमकर हमला बोला है। बहरहाल बात करें मीटू मूवमेंट की तो उसके तहत सिर्फ साजिद खान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई और बड़े सितारे भी निशाने पर आए थे।

नाना पाटेकर
इस फेहरिस्त में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर का नाम सबसे पहले सामने आया था। उन पर यह आरोप एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने लगाया था। उन्होंने उस वक्त करीबन 10 साल पुराना मामला उछालते हुए बताया था कि नाना पाटेकर ने ‘हॉर्न ओके प्लीज’ मूवी की शूटिंग के दौरान उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था। इतना ही नहीं तनुश्री ने नाना पर 25 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा भी चलाया।
आलोक नाथ
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम टीवी और फिल्मों में संस्कारी किरदार निभाने वाले बाबू जी उर्फ आलोक नाथ का था। आलोक पर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विनता नंदा ने रेप के आरोप लगाए थे। विनता का कहना था कि आलोक ने टीवी शो ‘तारा’ की शूटिंग के दौरान ऐसा किया था। विनता ने आलोक पर केस भी दर्ज किया था हालांकि यह मामला 19 साल पुरान था ऐसे में आलोक के खिलाफ कोई सबूत न मिलने के चलते केस बंद हो गया था। विनता के अलावा एक्ट्रेस रेणुका शहाणे, हिमानी शिवपुरी और संध्या मृदुल ने भी आलोक के खिलाफ आवाज उठाई थी।
कैलाश खेर
बॉलीवुड के फेमस सिंगर कैलाश खेर पर भी मीटू के आरोप लग चुके हैं। साल 2018 में ही कैलाश पर एक फोटो जर्नलिस्ट नताशा हेमरजानी ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। नताशा के बाद कई और महिलाओं ने भी उन पर ऐसे ही आरोप लगाए थे जिसमें सिंगर सोना महापात्रा का नाम भी शामिल था। इस आरोप के बाद कैलाश खेर की मुश्किलें बढ़ती नजर आई थी।