March 23, 2023

200 करोड़ रुपये के ठगी मामले में दिल्ली पुलिस ने की नोरा फतेही से पूछताछ, कई घंटो तक चली पूछताश ।

महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले में एक्ट्रेस नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने नोरा से 50 से ज्यादा सवाल पूछे।जैकलीन फर्नांडिस के बाद एक्ट्रेस नोरा फतेही भी ईडी के शिकंजे पर आ गई हैं। नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शुक्रवार को करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान एक्ट्रेस से करीब 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए। अब 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी के आरोप में ईओडब्ल्यू एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से 12 सितंबर को पूछताछ करेगी।

नोरा से किए गए ये कई सवाल।

बता दें कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का आरोप लगा है, सुकेश ने ठगी के इस पैसे को एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही पर भी खर्च किया था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पूछताछ के दौरान नोरा से सवाल किया कि आखिर उन्हें क्या-क्या तोहफे मिले और दोनों के बीच क्या बातचीत हुई। साथ ही नोरा से पूछा गया कि सुकेश उन्हें कब, कहां और कैसे मिला? बताया जा रहा है कि नोरा ने सब सवालों का बड़े ही बखूबी से जवाब दिए। साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि इस मामले में जैकलीन से उनका कोई कनेक्शन नहीं है। सुकेश ने अलग से उन्हें अप्रोच किया था।

एक्ट्रेस नोरा फतेही ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि सुकेश से उनकी पहली मुलाकात नेल आर्ट फंक्शन के दौरान हुई थी। उस दौरान सुकेश और उसकी पत्नी ने नोरा को BMW कार तोहफे में दी थी। साथ ही नोरा ने पूछताछ में ये भी बताया कि उन्हें सुकेश के क्रिमिनल बैकग्राउंड के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी।

जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ चार्जशीट हुई थी दाखिल।

ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ कुछ समय पहले 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। ईडी ने आरोप लगाया था कि जैकलीन सुकेश के ठगी करने की पूरी जानकारी थी। साथ ही जैकलीन को यह भी पता था कि सुकेश जो उन्हें गिफ्ट दे रहा है, वह ठगी के पैसे के हैं। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस की ईओडब्लूय 12 सितंबर को पूछताछ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *