मशहूर पंजाबी हिंदी सिंगर गुरु रांधवां और डांसिंग स्टार नोरा फ़तेह की आज कल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है दरअसल गुरु रंधावा और नोरा फ़तेह कुछ समय पहले गोआ में एक साथ कई तवीरे वायरल हो रही है जिसे देख कर लोग अंदाजा लगा रहे है की दोनों के बीच कुछ न कुछ चल रहा है वायरल तस्वीर में नोरा फ़तेह गुरु रंधावा के साथ थाके लगते हुए नज़र आ रही है और दोनों साथ में काफी प्यारे और अच्छे लग रहे है इस दौरान दोनों बेहद कैज़ुअल लुक में नज़र आ रहे है जहाँ नोरा फ़तेह ही ब्लैक शॉट्स और ग्रे टॉप में नज़र आ रही है तो वही गुरु रंधावा भी ग्रे और ब्लैक कलर के शॉट्स में नज़र आ रहे है दोनों की कमेस्ट्री साथ में दिखाई दे रही है। दोनों को ऐसे एक साथ में देख कर दोनों के अफेयर की बाते होने लग गयी है।

आपको बता दे की कुछ लोगो का कहना है की दोनों ही संगीत के महारथी है हो सकता है की दोनों कोई अल्बम का गाना वहां शूट करने गए हो हलाकि अफवाओं का बाजार जोर शोर से गरम है हलाकि दोनों मिसे किसी ने भी इसमें कोई भी प्रतिकिर्या नहीं दिखाई है बता दे की नोरा फ़तेह ही बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस मिसे एक है उनकी खूबसूरती उनका फैशन और उनका डांस किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है जबकि गुरु रंधावा पंजाबी इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर है उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाई है और उनकी एक मुस्कान पर हर लड़की फ़िदा होती है। नोरा फ़तेह और गुरु रंगवा पहले भी साथ में काम कर चुके है दोनों ने नाच मेरी रानी गाना रिलीज़ कर लोगो को थिरकने पर मजबर कर दिया था।
खैर आपको बता दे की ये दोनों साथ में एक अल्बम के लिए गोआ गए हुए थे आपको बता दे की नोरा ने अपनी शुरवात पंजाबी गाने से की थी जोकि हार्डी संधू का एक गाना था उस गाने से हिट ही नोरा आज इतनी बड़ी स्टार बन गयी है उस पहले गाने में ही नूरा ने अपना दमदार डांस दिखा कर लोगो को अपनी ओर कर लिया था अब काफी लोग ओर लड़ियाँ नोरा फ़तेह की फैन है और वो कई बार नोरा के डांस को फॉलो भी करती है तो आपको ये जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये की आपको नोरा और गुरु रंधावा की जोड़ी कैसी लगती है।