April 1, 2023

पुरे 100 दिन ICU में रहने के बाद प्रियंका और निक की बेटी आयी घर, प्रियंका चोपड़ा ने बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए किया दुःख प्रकट।

प्रियंका चोपड़ा के लिए साल 2022 बन गया यादगार पुरे 100 दिनों के बाद पहेली बार बेटी को घर लेकर आये निक और प्रियंका चोपड़ा लाड़ली को सीने से लगाए दिखी नयी नवेली मम्मा 8 मई को पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया गया और वहीं इस बार का मदर्स डे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के लिए सबसे खुशनुमा दिन था मदर्स डे से ठीक एक दिन पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का 100 दिनों से भी लंबा इतनेज़ार खत्म हुआ प्रियंका निक अपनी नन्ही बिटियन अपनी मालती मैरी को अपने घर ले आये है इसी ख़ुशी में प्रियंका चोपड़ा ने भी अब अपने सभी फैंस को खास सरप्राइज दिया है बेटी मालती की पहले झलक दिखला कर। बेटी को घर लाने के बार प्रिंयंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमे कपल अपनी नन्ही परी के साथ दिख रहा है।


इस तस्वीर ने जहाँ अपनी बेटी को सीने से चिपकाया हुआ है वही निक भी अपनी बेटी का हाथ पकडे हुए है हलाकि प्रियंका ने एक सफ़ेद रंग के दिल बने इमोजी के जरिये अपनी बेटी का चेहरा छुपा लिया है लेकिन गोल्डन बालो की वजा से कहा जा सकता है की वो चाँद के किसी टुकड़े से कम नहीं है ये तस्वीर सच में बहुत खूबसूरत है कहा जायेगा की ये तस्वीर फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही प्रियंका ने एक नोट भी लिखा है जिसमे उन्होंने बताया की बीते साल तीन महीने उनके इमोशन से भरे हुए और बेहद उतार चढ़ाव रहे इसके बाद प्रियंका ने लिखा की ICU में 100 दिन बिताने के बाद आखिरकार हमारी बेटी घर आ गयी है प्रत्येक परिवार की यात्रा अद्वितीय होती है और इसके लिए एक निश्चित स्टार के विश्वास की आवश्यकता होती है। हमारा कुछ समय से चुनौतीपूर्ण समय था पिछले मोड़ कर देखने पर एक स्पस्ट हो जाता है की ये हर पल कितना कीमती और परिपूर्ण है। हम बहुत खुश है की हमारी छोटी बेटी आखिरकार घर आ गयी है।


प्रियंका ने आगे बताया की उनकी बेटी के आने से अब उनके एक नए अध्याय की शुरवात हो गयी है। प्रियंका ने दुनिया भर की माँ को हैप्पी मदर्स डे भी विश किया है साथ ही निक जोनास को उन्हें माँ बनाने के लिए थैंक यू भी कहा है इसके साथ ही अपनी बेटी का ख्याल रखने वाले डॉक्टर्स और स्टाफ का भी धन्यवाद् किया है तमाम बॉलीवुड और हॉलीवुड के सेलिब्रिटी ने प्रियंका और निक को बधाई दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *