June 1, 2023

डीपीआरओ परीक्षा की नई तिथि घोषित, जानिए पूरा शेड्यूल

डीपीआरओ परीक्षा की नई तिथि घोषित, जानिए पूरा शेड्यूल

बीपीएससी डीपीआरओ की परीक्षा 7 नवंबर को नोटिफिकेशन निकाल कर रद्द कर दी गई थी. इसकी आधिकारिक घोषणा बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर की थी. अब बीपीएससी ने नया नोटिफिकेशन निकाल कर इसकी डेट 26, 27 व 28 नवंबर 2022 कर दी है. बता दें कि बिहार के प्रत्येक जिले में एक डीपीआरओ की नियुक्ति की जाएगी. वहीं, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पर जिला स्तर के सभी आधिकारिक संचार, इंटरनेट मीडिया मॉनिटरिंग, विज्ञापनों के संप्रेषण इत्यादि के अलावा योजनाओं के प्रचार प्रसार की सारी जवाबदेही होगी.

डेट एकाएक अपलोड करने पर सवाल उठाया

आपको बताते चलें कि कई अभ्यर्थियों द्वारा डीपीआरओ परीक्षा की डेट एकाएक अपलोड करने पर सवाल उठाया गया था. साथ ही सिलेबस को लेकर भी अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अभ्यर्थियों का कहना है कि 21 दिन पहले एडमिट कार्ड लोड करने का नियम है. बीपीएससी की ओर से मेंस परीक्षा का आधा अधूरा सिलेबस मुख्य परीक्षा के कुछ दिन पहले अपलोड किया जा रहा है. ऐसे में कई छात्रों ने आयोग को ईमेल करके भी परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने संबंधी अनुरोध किया था. जबकि डीपीआरओ की परीक्षा 16 नवंबर से 18 नवंबर 2022 होनी थी, जो कि 26, 27 व 28 नवंबर को होगी.

क्या है बीपीएससी डीपीआरओ ?

बिहार लोक सेवा आयोग तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नियंत्रणाधीन विज्ञापन संख्या 02/2021 जारी कर डीपीआरओ के 31 पदों पर भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इस परीक्षा के तहत प्रत्येक जिले में एक डीपीआरओ की नियुक्ति की जाएगी. बता दें कि जिले में डीएम और एसपी के बाद डीपीआरओ एक मानद व जिम्मेदार पद होता है. सारे आधिकारिक संचार, इंटरनेट मीडिया मॉनिटरिंग, विज्ञापनों के संप्रेषण इत्यादि के अलावा योजनाओं के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारियां भी एक डीपीआरओ के कंधे पर होती है

क्या है परीक्षा का पैटर्न

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में 5 पत्र होंगे, जो कुल 800 अंको के विषयनिष्ट प्रकार के रखे गए हैं. यानी समझ लीजिए आप सीधा मेंस एग्जाम देने बैठेंगे. इसमें 100 नंबर हिंदी के लिए, 100 नंबर अंग्रेजी के लिए, 200 नंबर सामायिक घटनाओं के सामान्य ज्ञान के लिए जनसंपर्क व आधुनिक प्रचार माध्यम के लिए 200 नंबर व 200 नंबर पत्रकारिता के सिद्धांत विषय के लिए अलग अलग निर्धारित किए गए हैं. इसके बाद लिखित परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थियों को 100 अंकों की मौखिक जांच परीक्षा से भी गुजरना होगा, तब जाकर अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *