ऋषि कपूर के जाने के बाद नीतू कपूर को सुननी पड़ रही है भद्दी बातें लोग कहते है की पति को मरे हुए कुछ दिन नहीं हुए और ये तो मज़े से एन्जॉय कर रही है इसको अपने पति के जाने का कुछ दुःख ही नहीं है पति को लेकर नीतू कपूर लम्बे समय से ट्रोल हो रही है जाहिर सी बात है ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लव मैरिज थी और दोनों का रोमांस गज़ब का रहा है इसी बीच जब ऋषि कपूर साहब चले गए तो देखा जा रहा था की कही नीतू कपूर जो है वो डिप्रेशन में ना चली जाए अकेलापन ना फील करें लेकिन नीतू कपूर ने अपने लिए एक अलग ही रास्ता खोल लिया वो काम पर लौट आयी इतने सालों तक वो अपने करियर से दूर रही लेकिन अब वो खूब काम कर रही है ऐसे में नीतू कपूर को खुश देख कर शोज में हस्ते देख कर मज़ा मस्ती में देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है।

नीतू कपूर को कई बार ऐसे कमेंट मिलते है जिसमे उन्हें विधवा कहा जाता है कुछ तो शर्म कर लो ये कहा जाता है ऋषि कपूर के जाने का दुःख नहीं है ये तो मज़े में है इस तरह की बाते सुननी पड़ती है। नीतू कपूर जोकि सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है उन्हें पता है की इस तरह के कमेंट उन्हें आते है लेकिन इस तरह के कमेंट करने वालों को वो सीधे ब्लॉक कर देती है इसके इलावा नीतू कपूर का कहना है की लगता है लोग विधवा औरतों को खुश ही नहीं देखना चाहते है इसीलिए ऐसे भद्दे कमैंट्स वो करते है। नीतू कपूर का कहना है डिप्रेशन में जाने के बजाये दुःख में रोने के बजाये या फिर अपने आपको बजाय मैंने अपने काम को चुना अपने आपको बुजी रखने के को चुना ताकि ऋषि कपूर के जाने का सदमा मेरे ऊपर हावी ना हो सके।
नीतू कपूर बताती है की मेरे अच्छे से जीने को लोग गलत नज़रिये से देखते है और गलत धरना बनाते है तो ऐसे लोगो को मैं ब्लॉक करना ही समझती हूँ मैं उन्हें एंटरटेन नहीं करती हूँ आपको बता दे की हालही में नीतू कपूर सास बनी है आलिया भट्ट उनके घर की बहु बनी है। आपको ये जानकारी जानकार कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये।