April 1, 2023

अपनी बहु आलिया के लिए फोटोग्राफर से भीड़ गयी नीतू कपूर, कहा “तू मेरी बहु के पीछे क्यों पड़ा है “

दोस्तों हालही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबर से सारे बॉलीवुड में तेहेलका सा मच गया था। दोनों की शादी काफी शानदार तरीके से हुई थी और उसके बाद उनके फैंस ने उनकी पिक्स को भी काफी पसंद किया था। इस कपल को साथ में देखकर लोगो काफी तारीफ करी और उनकी पिक्स शेयर करी। शादी के बाद से रणबीर कपूर की माँ नीतू कपूर भी अपनी बहु आलिया भट्ट से काफी ज्यादा खुश है। वो अक्सर अपनी बहु आलिया की तारीफ करती हुई नज़र आती है।

आलिया और नीतू कपूर का रिश्ता सास-बहु से बढ़कर है। वो दोनों शादी से पहले भी साथ में स्पॉट करी जाती थी। दोनों की दोस्ती पहले से ही गहरी थी और इसी वजह से उनकी शादी के बाद भी अच्छी बन रही है। आलिया ने हालही में मदर्स डे पर अपनी सासु माँ नीतू कपूर को भी शुभकामनाये दी थी और उनके साथ पार्टी करती हुई नज़र आई थी। नीतू सिंह इन दिनों फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ के प्रमोशन में बिजी हैं।

उन्हें डांस शो में जज के रूप में भी देखा जाता है। हाल ही में नीतू सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह रियल और रील दुल्हनों के बारे में बात कर रहे हैं। नीतू सिंह ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के सेट पर नजर आ रही हैं। फोटोग्राफर्स को देखते ही नीतू सिंह उनका इशारा करती हैं और कहती हैं ‘जुग जुग जियो’, ‘जुग जग जियो..’। इसी बीच एक फोटोग्राफर पूछता है कि क्या आपकी दुल्हन कियारा ‘भूल भुलैया 2’ में आ रही हैं।

आप इस बारे में क्या कहेंगे? फिल्म 20 मई को रिलीज होने वाली है। फिल्म में कार्तिक आर्यन हैं। फोटोग्राफर का यह सवाल सुनकर नीतू सिंह ने कहा, ”तुम मेरी बहु के पीछे क्यों पड़ गए?” फिर फोटोग्राफर ने कहा, ‘तुम्हारी बहु बहुत प्यारी है, चाहे वह आलिया हो या कियारा। दोनों महान हैं।’ नीतू सिंह के बेटे रणबीर कपूर की शादी 14 अप्रैल को आलिया भट्ट से हुई थी।

कियारा ने इस वीडियो को सोमीडिया में शेयर करते हुए कहा, “मेरी प्यारी ससुमा और सभी की।”फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में कियारा आडवाणी नीतू सिंह की बहु की भूमिका निभा रही हैं। करण जौहर की फिल्म 24 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अनिल कपूर और वरुण धवन हैं। इस फिल्म से नीतू सिंह ने बॉलीवुड में वापसी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *