देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी जो की सबसे अमीर व्यक्ति में से एक है। वहीं,बात करे इनकी पत्नी नीता अंबानी की तो वो रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन है। नीता अंबानी ने देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर को ओपन करने का ऐलान कर दिया है। “जियो वर्ल्ड केंद्र” मुंबई के बांद्रा क्षेत्र में अठारह एकड़ में फैला हुआ है। इंडस्ट्रीज के अनुसार इस केंद्र पीछे की योजना नीता अंबानी की कही जा रही है। यह कन्वेंशन सेंटर जहां वर्ष 2023 में अंतराष्ट्रीय ओलंपिक संगठन की बैठक होना है। इस सेंटर का डिजाइन भी काफी अलग है।
1,07,639 वर्ग फुट में बने दो कन्वेशन केंद्र है। जिसमे दस हजार से ज्यादा व्यक्ति उस सेंटर में बैठ सकते है। 1,61,460 वर्ग फुट में फैला हुआ तीन 3 खूबसूरत सा हाल भी है। इस इतने बड़े तीन प्रदर्शनी में सोलह हजार से ज्यादा मेहमान एक संग प्रोग्राम में शामिल हो सकते है। इसके बाद उस सेंटर में तीन हजार से ज्यादा अतिथिगणों के लिए रूम तथा पच्चीस मीटिंग कक्ष की भी व्यवस्था करी गई है।
यह जियो वर्ल्ड सेंटर काफी बड़ा है। जिसकी डिजाइन व योजना के पीछे नीता अंबानी को बताया जा रहा है। हालांकि,नीता अंबानी अपनी किसी भी कार्य को काफी आलिशान तरीके से करती है। तथा महंगी चीज़ों का इस्तेमाल करने के लिए भी जानी जाती है। जहा इस सेंटर को उन्होंने काफी शानदार तरीके से बनवाई है। सेंटर पर अपना विचार शेयर करते हुए नीता अंबानी ने बोला कि, ” जियो वर्ल्ड केंद्र हमारे गौरवान्वित देश के लिए एक उपलब्धि है।
यह न्यू इंडिया को आकांक्षा को चिन्हित करता है। सबसे बड़े कल्चरल प्रोग्राम ,प्रदर्शनी, प्रीमियम रिटेलिंग तथा डाइनिंग जैसी व्यवस्थाओं को लैस जियो वर्ल्ड केंद्र को मुंबई को एक न्यू रंग में देखेगी। यह एक ऐसा सेंटर बनेगा जहा सभी एक संग बैठ कर इंडिया के डेवलप स्टोरी का नेक्स्ट लेशन लिखेंगे”। जियो वर्ल्ड कन्वेशन केंद्र यह जियो वर्ल्ड केंद्र का ही एक भाग है।
जिसका आरंभ धीरूभाई अंबानी स्क्वायर और म्यूजिकल “फाउंटेन ऑफ जॉय” इससे पूर्व ही ओपन हो चुका है।इंडिया में यह फर्स्ट केंद्र है। जहां सम्मेलन , कल्चरल सेंटर , संगीत फाउंटेन, रेस्तरां व अन्य सुविधाएं इस केंद्र में है। जियो वर्ल्ड केंद्र को भी आम इंसान व टूरिस्ट के लिए भी ओपन कर दिया गया है। जहा सभी को मुफ्त में एंट्री मिलेगी। वहीं खूबसूरत – खूबसूरत लाइट्स ,तथा म्यूजिकल तालमेल इत्यादि चीज़ों को देख व सुन सकेंगे।
इस प्रोग्राम की आरंभ अध्यापको के सम्मान से हुई। जहा उन शिक्षको के सम्मान में नीता अंबानी ने उनके लिए खूबसूरत शब्द भी बोले तथा उन्हें काफी मान सम्मान भी दिया । उन्होंने कहा यहां सभी लोग घूमने आ सकते है। यह जियो वर्ल्ड सेंटर सभी के लिए ओपन है।