March 28, 2023

क्रूज़ पर चल रही रेव पार्टी में NCB ने मारा छापा, शाहरुख़ का बेटा कर रहा था नशे ?

दोस्तों आज मुंबई के समुद्री तट से एक बड़ी खबर आ रही है, जहा कल रात एक बोहोत बड़ी रेड मारी गई और ऐसा कहा जा रहा है कि इस रेड में एक बहुत बड़े सुपरस्टार का बेटा भी पकड़ा गया है। असल में NCB को यह टिपोफ्फ मिला था कि मुंबई से गोवा जा रहे क्रूस पर रेव पार्टी चल रही है और यह सूचना मिलने के बाद NCB के जो जोनल डायरेक्टर है समीर वानखेड़े, वो अपनी टीम के साथ इस क्रूस पर सवार हो गए और वह पर जब उन्होंने देखा कि पार्टी शुरू होती है जहा पर, नशीले पदार्थो का इस्तेमाल किया जा रहा है।

उस दौरान उन्होंने वह पर रेड डाली, यह रेड 7 घंटे चली है और ऐसा बताया जा रहा है कि 7 से 8 लोग है जिन्हे हिरासत में लिया गया है, उन्हें मुंबई लाया जा रहा है। समुंद्री रस्ते से मुंबई आएंगे यह लोग और फिर यहाँ पर आगे की कारवाही की जाएगी। एक बहुत बड़ी खबर जो साथ में चल रही है, कि बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार का बेटा भी इसमें पकड़ा गया है। इस क्रूस का नाम करदिला इम्प्रेस है और यहाँ पर एक इवेंट होना था। और ऐसा कहा जा रहा था, कि इस पार्टी में शामिल होने के लिए 1 लाख रूपए तक की फीस रक्खी गई थी।

बहुत से लोग इस क्रूस पर सवार थे, और यह भी कहा जा रहा है कि ये जो इवेंट प्लान किया गया था वो ओवरबुक हो गया था। और फिर समीर वानखेड़े को मिला एक गुप्त जासूस। यहाँ पर कुछ ऐसा है जो नहीं होना चाहिए। अब देखना यह है कि अगर कोई बॉलीवुड से पकड़ा गया है तो वो कौन है, क्या बरामद हुआ है आगे की कारवाही क्या होगी। आप सभी जानते है कि NCB ने पिछले कुछ महीनो में बहुत सारे लोगो को पकड़ कर पूछताछ करी है और इनमे कई सारे चेहरे बॉलीवुड से जुड़े भी थे।

अब इस रवे यानी ड्रग्स पार्टी का सच कब तक निकल कर सामने आता है, कौन कौन से नाम आते है सामने उस बात का इंतज़ार रहेगा लेकिन, आप ये मान कर चलिए कि बॉलीवुड जहा पर अक्सर कहा जाता है कि इजी मनी है। बहुत आसानी से बहुत सारा पैसा कमा लेते है बॉलीवुड में और फिर उनका इस तरह से इस्तेमाल होता है। बॉलीवुड के लोग जो आसानी से पैसा कमाते है उसके पीछे यह आम जनता है जो उनपर पैसे लौटाती है।

फिर इस तरह के मामलो में बॉलीवुड से जुड़े नाम सामने आते है। अब इंतज़ार है ऑफिसियल पुस्टि का उसके बाद हम आपको सबके नाम बता सकेंगे, हलाकि अभी शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का नाम इस केस में आ रहा है और साथ ही उनके दोस्त अरबाज़ खान का नाम भी आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *