ये तो आप जानते ही है कि बॉलीवुड के किंग ऑफ़ रोमांस के बेटे आर्यन खान को बेल मिलने के बाद जो बेल आर्डर पब्लिक हुआ था, उसके बाद बहुत बड़ी खलबली इसीलिए मच गई थी क्युकी उसमे साफ़ तौर पर ये लिखा गया था कि उनके पास से कोई सबूत नहीं मिला है न ही साजिश में शामिल होने की बात साबित हो पायी है। अब NCB इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है। NCB ने अब शुरू कर दी है सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने जबसे ये कहा है उनके बेल ऑर्डर में कि उनके पास कोई सबूत नहीं मिला, तो अब इसी ज़मानत वाले फैसले के खिलाफ NCB जाने वाली है सुप्रीम कोर्ट।
और यही इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर है। अब देखना ये है कि सारा मामला किस तरह से आगे बढ़ता है। एक तरफ ये सब चल रहा है, और दूसरी तरफ आप जानते ही है कि नवाब मालिक ने शेयर करी है एक तस्वीर जो एक निकाह की है, जिसमे वो बार बार इस बात को साबित करने पर लगे हुए है कि समीर वानखेड़े मुस्लिम है। इस तरह की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर करी गई है। अब दोनों परिवारों के बीच ध्वन्ध युद्ध चल रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों की तरफ से कुछ न कुछ लिखा जाता है।
अब देखना ये है कि मामला कहा पर जाकर रुकता है। ये तो है इनदोनो के आपस की लड़ाई की बात और दूसरी तरफ जंग शुरू हो गई है अदालत में भी, क्युकी अब अदालती फैसले को चैलेंज करते हुए NCB सुप्रीम कोर्ट जाने वाली है। हम आपको यह भी याद दिलाना चाहूंगा कि उस डिटेल्ड आर्डर में क्या कहा है बॉम्बे हाई कोर्ट ने। बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि आर्यन ने दूसरे लोगो के साथ मिलकर साजिश रचाई थी, ऐसी NCB की पेशकश को हाई कोर्ट ने मानने से इंकार कर दिया है।
हाई कोर्ट ने भी कहा कि NCB ने जो सामग्री पेश करी है, उससे आरोपी के खिलाफ ऐसा कोई भी ठोस सबूत नहीं मिलता है। हाई कोर्ट ने ये भी बताया कि सारे आवध्यकता के बीच कोई सहमति नहीं बनी थी और इनसे पहले उन्होंने साथ मिलकर ये साजिश रचाई थी यह साबित करने के लिए भी कोई सबूत नहीं मिला है। हाई कोर्ट ने यह भी साफ़ बताया कि साथ सफर किया हो इस बात को इस बात को साजिश रचने का आधार नहीं माना जा सकता।
और सिर्फ इसीलिए कि आर्यन और उनके दोस्त अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा एक ही क्रूज़ में सवार थे, यह भी अपनेआप में साजिश के आरोप को साबित नहीं करता है। सुनवाई के दौरान आर्यन खान के वकील और पूर्व अटॉनी जर्नल मुकुल राहोतगी ने यह भी कहा था कि आर्यन खान की कस्टडी का कोई कारण नहीं दिया गया। इसके साथ ही आर्यन के पास से ड्रग्स की रिकवरी भी नहीं हुई। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह से गलत है।