NCB ने जो रेड मारी है मुंबई की पास क्रूज़ पर और जहा से जो गिरफ्तारियां हुई है वह से और कुछ बड़ी खबरे सामने आ रही है। पहले कहा जा रहा था कि 8 से 10 लोगो को हिरासत में लिया गया है लेकिन अब खबर है कुल 13 लोग है जिन्हे पकड़ा गया है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि नकब की दफ्तर की बाहर पुलिस का बंदोबस्त बढ़ा दिया गया है, क्युकी हो सकता है आज की दिन कुछ मशहूर चेहरे वह पर आए क्युकी उन्हें पूछताछ की लिए बुलाया जायेगा। कहा यह भी जा रहा है कि यह दिल्ली कि इस्थापित कंपनी है जिसका इस पूरी पार्टी को सँभालने में हाथ था।

ये जो 13 लोग पकड़े गए है इनमे 3 महिलाएं है और बार बार ये भी कहा जा रहा है कि एक मेगास्टार की बेटे की आलावा एक गुज़ारे ज़माने की स्टार का बेटा भी इसमें शामिल है। अब जिस तरह से पुलिस का बंदोबस्त बढ़ाया गया है उसको देखकर यह लगता है कि वाकई कुछ नाम ऐसे है जिनके सामने आने की बाद, ऑफिशियली पुस्टि की बाद बहुत सारी भीड़ वह पर इकठ्ठा हो सकती है। मीडिया की काफी सारे लोग पहले ही वह पर पहुंच चुके है। कहने की बात यह है कि ये एक बोहोत बड़ा खुलासा है।
हमने पिछले कुछ दिनों में देखा कि कैसे कई बॉलीवुड के कई बड़े नाम NCB की ज़रिये हमारे सामने आए। बॉलीवुड का कई बड़ा काला सच हमने पिछले 15 महीनो में जाना है। अब देखना ये है कि इस मामले में और कौनसे बड़े नामो का खुलासा होता है। एक और बात जो देखने वाली होगी कि बॉलीवुड में अक्सर लोग बहुत ही क्लोज कैंप बना कर काम करते है। ज़ाहिर है जब एक कैंप का व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उस कैंप में और कितने लोग है, कितने उसके करीबी है, उसका किनके साथ आना जाना है, और उनका किसके साथ पार्टी करने का सीन बनता है।
ये तमाम बातें जो है इसपर ध्यान दिया जायेगा और गौर किया जायेगा। फिर उसके बाद उनसे जुड़े लोगो की भी जांच पड़ताल हो सकती है। बात इन 13 गिरफ्तारियों की नहीं है, बात उन गिरफ्तारियों की भी है जो इन 13 गिरफ्तारियों की बाद होने वाली है, क्युकी ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ और बड़े नामो का खुलासा इन 13 नामो से हो सकता है। आपने पिछले दिनों में देखा कि कैसे कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और एक की पकड़े जाने पर दूसरे का नाम लिया और दूसरे की पकड़े जाने पर तीसरे का नाम लिया।
अरमान कोहली की भी इसी तरह से गिरफ्तारी हुई थी, ऐसे ही कुछ एजाज़ खान की भी गिरफ़्तारी करी गई थी। तमाम लोग इस तरह की रैकेट में पकड़े गए है और अब ऐसा माना जा रहा है कि कुछ नए नामो का खुलासा हो सकता है। नकब ने इस पार्टी का आयोजन करने वालो को, फिर उन सबसे पूछताछ करी जाएगी, उनसे पता लगाया जायेगा कि यह पूरा का पूरा रैकेट कैसे काम करता है।