March 24, 2023

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का घर शाहरुख खान के जन्नत से कम नहीं तस्वीरें हुई वायरल देखें

कमल की अदयगिरि और कमल के हुनर के लिए तो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड में पहचाने ही जाते है वे आज कल अपने घर को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है आखिर काम अपनी म्हणत के डैम पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में अपना खुद का घर तैयार कर ही लिया है सफ़ेद संगमरमर से तैयार हुई नवाज़ की हवेली में थ्रेटर हॉल से लेकर तमाम बड़ी सुविधा है आज की इस पोस्ट में हम आपको दिखाएंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के घर के खास कोने को जिनमे नज़र आती है आलीशान महल जैसी झलक सबसे पहले आपको बता दे की नवाज़ ने मुंबई के अँधेरी के वर्सोवा इलाके में यारी रोड पर महल जैसा बंगला बनवाया है जिसके लिए करीबन तीन साल का वक़्त लगा।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के घर की तस्वीरें देख कर लग रहा है की इसे देसी वाइट देकर बनवाया गया है इस्सस घर में सात बड़े कमरे और दो बड़े ड्राइंग रूम है साथ ही ही एक थ्रेटर हॉल भी है नवाज़ ने घर में जो लकड़ी चुनी है उसे देख कर आपको लगेगा की अपने किसी पुराने ब्रिटिश घर में कदम रखा है इस बंगले की पहेली मंजिल पर गार्डेन बांया गया है क्योकि नवाज़ को पेड़ पौधों के काफी लगाव है तभी तो इनके घर की हर खिड़की से हरियाली नज़र आती है फ़िलहाल उनके घर में फाइनल टच का काम चल रहा है जिसमे जिसमे वो अपने घर में लकड़ी का केबिन भी लगवायेगे इसके साथ एक कोने में वो दुनिया के कुछ महान एक्टर और डायरेक्टर के ब्लैक एंड वाइट फोस का भी प्लान कर रहे है जिसे देख कर ऐसा लग्न चाहिए की ये एक कलाकार का घर है।

आपको बता दे की कभी एक वक़्त हुआ करता था की जब स्ट्रगल्स के दिनों में चोल में रह कर पांच लोगो के साथ एक अपार्टमेंट में रह कर भी नवाज़ ने अपने दिन काटे थे उनका घर एक बाथरूम जितना हुआ करता था लेकिन अब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में अपने सपनो का घर बना लिया है। जहाँ की प्रॉपर्टी के रेट बहुत ऊचे है बता दे की नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने घर को बनाने में तकरीबन 13 करोड़ तक खर्च किये है जिसमे से उन्होंने पहले 10 करोड़ की जमीं खरीदी फिर तीन करोड़ रुपये घर को बनाने और इंटीरियर में खर्च किये। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने घर का नाम अपने पिता नवाब के नाम से रखा है और ये घर भी किसी नवाब के घर जैसा ही है जोकि पूरा संगमरमर से बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *