कमल की अदयगिरि और कमल के हुनर के लिए तो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड में पहचाने ही जाते है वे आज कल अपने घर को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है आखिर काम अपनी म्हणत के डैम पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में अपना खुद का घर तैयार कर ही लिया है सफ़ेद संगमरमर से तैयार हुई नवाज़ की हवेली में थ्रेटर हॉल से लेकर तमाम बड़ी सुविधा है आज की इस पोस्ट में हम आपको दिखाएंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के घर के खास कोने को जिनमे नज़र आती है आलीशान महल जैसी झलक सबसे पहले आपको बता दे की नवाज़ ने मुंबई के अँधेरी के वर्सोवा इलाके में यारी रोड पर महल जैसा बंगला बनवाया है जिसके लिए करीबन तीन साल का वक़्त लगा।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के घर की तस्वीरें देख कर लग रहा है की इसे देसी वाइट देकर बनवाया गया है इस्सस घर में सात बड़े कमरे और दो बड़े ड्राइंग रूम है साथ ही ही एक थ्रेटर हॉल भी है नवाज़ ने घर में जो लकड़ी चुनी है उसे देख कर आपको लगेगा की अपने किसी पुराने ब्रिटिश घर में कदम रखा है इस बंगले की पहेली मंजिल पर गार्डेन बांया गया है क्योकि नवाज़ को पेड़ पौधों के काफी लगाव है तभी तो इनके घर की हर खिड़की से हरियाली नज़र आती है फ़िलहाल उनके घर में फाइनल टच का काम चल रहा है जिसमे जिसमे वो अपने घर में लकड़ी का केबिन भी लगवायेगे इसके साथ एक कोने में वो दुनिया के कुछ महान एक्टर और डायरेक्टर के ब्लैक एंड वाइट फोस का भी प्लान कर रहे है जिसे देख कर ऐसा लग्न चाहिए की ये एक कलाकार का घर है।
आपको बता दे की कभी एक वक़्त हुआ करता था की जब स्ट्रगल्स के दिनों में चोल में रह कर पांच लोगो के साथ एक अपार्टमेंट में रह कर भी नवाज़ ने अपने दिन काटे थे उनका घर एक बाथरूम जितना हुआ करता था लेकिन अब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में अपने सपनो का घर बना लिया है। जहाँ की प्रॉपर्टी के रेट बहुत ऊचे है बता दे की नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने घर को बनाने में तकरीबन 13 करोड़ तक खर्च किये है जिसमे से उन्होंने पहले 10 करोड़ की जमीं खरीदी फिर तीन करोड़ रुपये घर को बनाने और इंटीरियर में खर्च किये। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने घर का नाम अपने पिता नवाब के नाम से रखा है और ये घर भी किसी नवाब के घर जैसा ही है जोकि पूरा संगमरमर से बना हुआ है।