कुछ दिनों पहले ही हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया था। अब हाल ही में भारत की नवदीप कौर ने भी बेस्ट कॉस्ट्यूम का खिताब अपने नाम कर देश का नाम रोशन कर दिया है। 15 जनवरी को मिसेज वर्ल्ड 2022 का आयोजन हुआ, जिसमें भारत की मिसेज नवदीप कौर तो बाजी नहीं मार सकीं। लेकिन नवदीप कौर ने बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का खिताब जरूर अपने नाम कर लिया। उन्होंने कुछ ऐसा पहना कि शो के जज देखते ही रह गए और वो ये खिताब जीत गईं। उन्होंने जो कॉस्ट्यूम पहना वो काफी अनूठा था। लिहाजा हर किसी का ध्यान खींचने में नवदीप कामयाब रहीं।

चलिए आपको सबसे पहले नवदीप कौर की इस ड्रेस के बारे में कुछ खास बात बताते हैं। गोल्डन रंग का ये कॉस्ट्यूम देखने में ही काफी अनोखा था जो नवदीप को नागिन का लुक दे रही थी। सबसे पहले सिर से शुरुआत करते है। नवदीप कौर ने एक बड़ी सी टोपी पहनी थी जिसका डिजाइन बेहद ही अलग था। दोनों कंधों पर नाग की आकृतियां बनी थीं। माथे के ऊपर 6 बड़े – बड़े दांत थे। हाथ में एक छड़ी और उके हाई हील्स सुनहरे बूट हर किसी का ध्यान खींच रहे थे।
नवदीप कौर ने कॉम्पिटिशन में ‘कुंडलिनी चक्र’ से प्रेरित आउटफिट पहना था। ये कलेक्शन इंसान के शरीर में मौजूद चक्रों के बीच संचार होने वाली ऊर्जा को दर्शाता है, जो पैर से लेकर रीढ़ तक और फिर दिमाग तक संचारित होता है। नवदीप के इस कॉस्ट्यूम को Eggie Jamin ने तैयार किया है।
जब नवदीप कौर इस कॉम्पीटिशन में ये ड्रेस पहनकर स्टेज पर पहुंचीं तो देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई। इसके जरिए नवदीप कौर ने ये साबित कर दिया कि ब्यूटी विद ब्रेन का होना कितना जरूरी है। भारतीय संस्कृति को दर्शाने वाले इस परिधान ने नवदीप को खिताब दिलवा दिया।