रेखा 65 की हो चुकी है लेकिन बढ़ती उम्र का असर उनपर दीखता ही नहीं है देखा जाए तो बॉलीवुड में एक रहस्य कही जाती है रेखा हर कोई जानना चाहता है रेखा के राज़ माया नगरी की माया का रहस्य जब जब रेखा किसी पार्टी या फंक्शन में सिधुर लगा कर पहुँचती है तो हर कोई यही सोचता है की रेखा ने किसके नाम का सिंदूर लगाया है। रेखा का प्यार, रेखा का घर, और यहाँ तक की रेखा की शादी, भी एक राज़ रही फ़िलहाल रेखा की ज़िंदगी में कोई प्यार है या नहीं ये तो वही जाने लेकिन हमेशा रेखा अपनी मांग में सिंदूर लगाए दिखती है और लोग जानना चाहते है की आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में सजाती है। रेखा का अमिताभ से क्या रिश्ता रहा है ये किसी से छुपा नहीं है साल 1980 में भी रेखा दिल ही दिल में चाहती थी की अमिताभ दुनिया के सामने कम से कम बात तो करें लेकिन ऐसा हुआ नहीं और फिर रेखा नज़र आयी एक ऐसे अंदाज़ में जिसे देख कर पूरी फिल्म इंडस्ट्री हैरान रह गयी।
साल 1980 की बात है मौका है अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी का आमतौर पर शादी पर सब का धियान दूल्हा दुल्हन की तरफ ही होता है लेकिन जैसे से रेखा इस फंक्शन में आयी हर किसी की नज़रे उनकी तरफ मुड़ गयी क्योकि किसी शादी शुदा महिला की तरह रेखा भी अपनी मांग में सिंदूर भर कर आयी थी हर कोई रेखा की मांग में भरे सिंदूर को देख रहा था और उसी फंक्शन में दबी ज़ुबान में बाते होने लगी और सवाल उठने लगे की क्या रेखा ने अमिताभ बच्चन से शादी कर ली है। उस रात की तस्वीरें कई मैगज़ीन में छपी थी लेकिन इन सवालों के जवाब में कभी रेखा ने खुल कर कुछ नहीं कहा और ये राज़ राज़ ही रहा। बॉलीवुड सूत्रों की माने तो रेखा अपने उस प्यार के नाम का सिंदूर लगाती है जीके लिए वो पिछले 35 सालो से तड़प रही है कोई कहता है की रेखा सिर्फ अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए सिंदूर लगाती है सच क्या है ये तो रेखा ही जाने।
रेखा को ज़िंदगी में ना तो पिता का प्यार मिला और ना ही उसका प्यार नसीब हुआ जिसे उन्होंने चाहा रेखा ने जब भी दिल लगया हमेशा टुटा उनका भरोसा रेखा का यूँ तो सबसे चर्चित ऑफिर अमिताभ बच्चन के साथ रहा लेकिन इसके इलावा उनकी ज़िंदगी में कई बार प्यार आया और गया। फिर 1990 में रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्गरवाल से शादी की लेकिन 3 महीने में ही टूट गयी ये शादी दोनों ने तलाक ले लिया इसके कुछ समय बाद मुकेश अग्गरवाल ने खुद को फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली इस बार चौकाने वाली बात ये रही की मुकेश ने फांसी का फंदा रेखा के दुपाते को बनाया था जिसपर रेखा का नाम भी लिखा था। मुकेश की खुदखुशी की वजह रेखा और उनकी साथी सेक्रेटरी को बताया जाने लगा तब से रेखा अकेले रहती आयी है।