ताज महल को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है ताज महल के लिए कहा जा रहा है की ताज महल में जो 22 कमरे थे उनको हटा कर ईटों से बंद करवा दिया अब उस कमरे में कोई नहीं जा सकता अब एक याचिका दर्ज हुई है जिनमे कहा गया है की इन कमरों में हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियां है इतना ही नहीं बल्कि कहा गया है की ताजमहल एक आस पास परिक्रमा के लिए रास्ता भी बनाया गया है जैसा की केवल हिन्दू मंदिरों में होता है इनके इलावा कई जगह राम और मोहन जैसे नाम भी खुदे हुए है। यही कारण है की याचिका दर्ज कराइ गयी है की कमरों को खुलवाया जाए और इन कमरों को चेक किया जाए की वाकई में इन कमरों में क्या हिन्दू देवी देवताओं की मूर्ति है सबसे बड़ी बात की ये कमरे लम्बे समय से बंद है। पूरातत्व विभाग ने इन कमरों को बंद इस लिए किया था क्योकि एक तो चारमीनार की कुंबातों पर चढ़ कर लोग आत्महत्या करते है और दूसरा चमेली फर्श जो है वो भी ढह ने लगा था इन्ही दो कारणों की वजह से ये कमरे बंद है।
कहा जाता है की कुछ एक समय पर कभी कबार इन कमरों पर कंस्ट्रक्शन का काम किया गया वो रिपेयर मेन्टेन्स वाला काम होता है वरना ये कमरे शुरवात से ही बंद है। तहीरुद्दिम नाम का गाइड जोकि 80 वर्ष से ताजमहल का गाइड है उसका कहना है की ये कमरे ASI की देख रेख में है इन कमरों को ASI स्टोरेज के रूप में इस्तेमाल करता है। पहले तो इनमे जुते रखे जाते थे लेकिन अब इन्हे बंद कर दिया गया है उन्होंने ये भी बताया की 1938 में एक बार अंग्रेज़ों ने इसको खोला था और उसके बाद से ये कमरे बंद ही है और अब ASI इन कमरों को खोल कर कोई मुसीबत मोल नहीं लेना चाहती। कुछ लोगो का ये भी मानना है की ये और कुछ नहीं बल्कि खली कमरे है और अंदर बाथरूम है।
आपको बता दे की ये याचिका डॉक्टर रजनीश ने दायर की है जोकि बीजेपी से तालुकात रखते है और उनका दावा है इन कमरों में हिंदुरों का कुछ कनेक्शन है उनका ये भी कहना है की आज जहा ये ताजमहल खड़ा है वहां पर एक महादेव का मंदिर खड़ा हुआ करता था जिसे तेजो महलाय के नाम से जाना जाता था और आगे चल कर उसी जगह पर आज ताज महल खड़ा करा गया तो अब ताज महल के ये 22 कमरों को लेकर अब नया विवाद उत्पम शुरू हो गया है।