आजमगढ़ जिले में एक मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के की शादी की खबर काफी में है। इस अनोखी शादी का खबरों में आना जायज सी बात है जब एक लड़की ने अपने प्यार को प्राप्त करने के लिए अपना मजहब ही बदल डाला और हिंदू बन कर अपने प्रेमी के साथ सात फेरे पुरे किये।मंदिर में दोनों प्रेमिओ ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचा ली। मुस्लिम लड़की मोमिन ने हिंदू धर्म स्वीकार करते हुए सूरज के गले में वरमाला डाली। परिजनों ने दोनों को आशीर्वाद प्रदान किया।
मुस्लिम लड़के ने शादी की हिन्दू लड़की से ।
सूरज ने अभी जून में ही यूपी बोर्ड की परीक्षा पास की है। सूरज के पिता मजदूरी करते हैं। उसकी लड़की से मुलाकात सिलाई सेंटर पर हुई। वहां वह सिलाई सीखने आती थी। दोनों ने वहीं एक-दूसरे को अपने मोबाइल नंबर शेयर किए। फिर बातचीत और मुलाकात आगे चलकर शादी में बदल गई।मुस्लिम युवती मोमिन का कहना है कि हम लोग दो साल से एक दूसरे से प्रेम करते हैं। हम लोगों ने गुरुवार को शादी की है। हम लोग खुश रहना चाहते हैं।
मुस्लिम लड़का लड़की ने तोड़ी दोनों धर्मो की डिबार ।
रात हो जाने के बाद अतरौलिया थाने के इंस्पेक्टर रुद्रभान पांडेय ने लड़के के घर जाकर मामले की छान बिन करि। जानकारी के मुताबिक उन्होंने बताया कि लड़के और लड़की ने रजामंदी से रहाडी रचाई है। ऐसे में कहीं से भी किसी तरह की शांति-व्यवस्था बाधित नहीं हो रही है। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी और उसके परिजनों पर दबाव भी बनाया कि वे मुस्लिम धर्म को अपना ले, लेकिन प्रेमिका ने मना कर दिया।