March 28, 2023

कंगना के शो लॉकअप जीतने के बाद मुनावर की किस्मत खुली, यूरोप ट्रिप के साथ-साथ आलीशान कार

दोस्तों मुनावर फारुकी ये नाम तो शायद ही कंगना के शो लॉकअप से पहले किसी ने सुना होगा। आखिर कैसे अपना जीवन जीते थे मुनावर पहले और अब अचानक से उनपे क्या-क्या आ गया है। हम इस पोस्ट के ज़रिये आपको हर वो चीज़ बताएँगे जिससे आपको पता चल सके कि कैसे मुनावर फारुकी कंगना के शो लॉकअप के विजेता बने है। मुनावर फारुकी एक स्टैंडउप कॉमेडियन है जो सोशल मीडिया पर अपने वीडियोस शेयर किया करते थे। मुनावर फारुकी कई बार अपने कॉमेडी के चलते कई ऐसी बात बोल दिया करते थे जिससे कि उनको बाद में मुसीबतो का सामना करना पड़ता था।

कॉमेडियन मुनावर फारूकी ने जब कंगना रनौत के रियैलिटी शो लॉकअप में एंट्री की थी तो शायद ही किसी ने सोचा था कि वे इस शो को जीतने में कामयाब होंगे। हालांकि 15 प्रतियोगियों को पछाड़ कर मुनावर इस शो के विनर साबित हुए हैं। इसके साथ ही वे कई आकर्षक प्राइज भी जीतने में कामयाब रहे हैं। मुनावर ने इस शो के फिनाले में पायल रोहतगी को हराया। मुनावर और कंगना की विचारधाराएं भी एकदम अलग हैं लेकिन इस शो को जीतने के बाद कंगना ने मुनावर को गले भी लगाया।

ईटीटाइम्स के साथ बातचीत में मुनावर ने कहा कि ये बेहद शानदार फीलिंग है। मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। सभी काफी मेहनत करते हैं लेकिन मुझे लगता है कि मेहनत के साथ ही साथ लोगों का प्यार भी मेरे साथ था। यही कारण है कि मैं इस शो को जीतने में कामयाब रहा।गौरतलब है कि मुनावर को इस जीत के बाद ईनाम के रूप में 20 लाख रूपए, एक चमचमाती कार और इटली की फ्री ट्रिप का मजा उठाने का मौका मिला है।

मुनावर पहले भी कह चुके हैं कि वे एक कार खरीदना चाहते हैं, ऐसे में इस शो ने उनकी ये मुराद भी पूरी कर दी है।बता दें कि इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं। इस शो की एंकर वो एक तेजतर्रार फीमेल होस्ट चाहती हैं इसलिए उन्होंने इसके लिए कंगना रनौत को चुना। बता दें कि इस शो में जेल टाइप घर में सभी प्रतियोगियों को रहना पड़ा था।

जब ये शो रिलीज हुआ था तो कई फैंस ने इसे बिग बॉस की कॉपी बताकर रिजेक्ट करने की कोशिश की थी लेकिन अपने अनूठे फॉरमेट और प्रतियोगियों के बीच तनातनी और दिलचस्प केमिस्ट्री के चलते ये शो धीरे-धीरे दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *