March 28, 2023

शाहरुख़ खान ने करी वकीलों पर पैसो की बारिश, कितने खर्चे में छूटे आर्यन खान ?

शाहरुख़ खान ने अपने बेटे को बचने के लिए कई हाई प्रोफाइल वकीलों को हायर किया था। लेकिन जिनकी दलीलों से आज आर्यन खान को ज़मानत मिल सकी है वो है फॉर्मल इटर्नी जर्नल मुकुल रोहतगी। और क्या आप जानते है कि आर्यन खान को छुड़ाने के लिए मुकुल रोहतगी ने शाहरुख़ खान से कितनी फीस ली है ? तो आपको बता दे कि, वैसे तो मुकुल रोहतगी अमूमंग एक हियरिंग के लिए 10 लाख रूपए तक की फीस लेते है। लेकिन आर्यन खान का केस सुपर सेंसेटिव और सुपर अर्जेंट था। लिहाज़ा ऐसा बताया जा रहा है कि तीन दिन की हियरिंग के लिए मुकुल रोहतगी की टीम ने तीन दिन प्रतिदिन 35 से 50 लाख रूपए चार्ज किये होंगे।

यानी अगर अंदाज़ा लगया जाए तो तीन दिन के हिसाब से अब तक करीब 1 करोड़ से लेकर 2 करोड़ तक सिर्फ मुकुल रोहतगी की टीम को आर्यन खान की फौरी बेल के लिए पाय किये गए होंगे और अब आगे जब जब इस केस की डेट्स पड़ेंगी, तब तब मुकुल रोहतगी की टीम को शाहरुख़ की तरफ से तय फीस के हिसाब से एक भारी रकम पहुचायी जाएगी। वैसे आपको बता दे कि मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील है। इससे पहले वो साल 2014 से साल 2017 तक देश के 14 वे अटर्नी जर्नल थे।

66 साल के मुकुल रोहतगी साल 2011 से साल 2014 तक अद्दितीओं सॉलिसिटर जर्नल भी रह चुके है। मुकिल रोहतगी अध्विक्ता के तौर पर कई महत्वपूर्ण मामलो में पूर्वी कर चुके है। साल 2002 में हुए गुजरात दंगे में वो गुजरात सर्कार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए थे। इसके अलावा उनके कुछ चर्चित केस बेस्ट बेकरी केस, जाहिरा शेख मामला, योगेश गौड़ा मर्डर केस और जज बीएच लाया केस है आपको बता दे कि मुकुल रोहतगी बीजेपी के नेता अरुण जेटली के दोस्त रह चुके है।

मुकुल ने कई बार अर्जुन जेटली से अपने रिश्तो का ज़िक्र भी किया है। ये साल 2019 में अरुण जेटली के निधन के बाद इन्होने एक बार बताया था कि अर्जुन जेटली का च्येमबर उनके च्येमबर के बगल में था। वैसे मुकुल रोहतगी अपने पिता के परचिन्हो पर चल रहे है। उनके पिता अवध बिहारी रोहतगी दिल्ली हाई कोर्ट में जज थे।

मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की थी। लॉ करने के बाद वो मशहूर वकील योगेश कुमार सागरवाल के साथ असिस्टेंट के तौर पर करियर की शुरुवात करी और वही 1999 में वो एडिशनल सॉलिसिटर जर्नल बने और उनकी पत्नी वसुदा रोहतगी भी पेशे से एक वकील है।

खैर ये तो अब हम सब जानते है कि आज आर्यन खान अपने घर वापस आ जायेंगे, कल कागज़ी कारवाही में देरी होने की वजह से उन्हें रिहा नहीं किया गया लेकिन आज वह जेल से बहार आ जायेंगे। आर्यन की माँ गौरी खान उनका बेसबरी से इंतज़ार कर रही है और इस बार फिर मनाई जाएगी मन्नत के अंदर दिवाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *