90s का हर एक बच्चा शक्तिमान को देखते हुए ही बड़ा हुआ है , जो की उस समय का सुपरहीरो हुआ करता था। हर एक बच्चा टीवी के आगे ही बैठा रहता था जब तक ये शो पूरा खतम नहीं होता जाता था , बच्चों में यह शो बहुत ही लोकप्रिय हुआ करता था। शक्तिमान जो की DD नेशनल चॅनेल पे 1997 से 2005 तक आया ,शक्तिमान का रोल मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना ने प्ले किया था और उनके दुशमन का रोल पंडित गंगाधर विद्याधर ने प्ले किया था।

शक्तिमान की सीरीज में कम से कम 450 एपिसोड थे जो की DD नेशनल में दिखाए गए थे और ये शो बच्चों में बहोत ही लोकप्रिय हो गया था ,और इसकी बहोत बड़ी फैन फोल्लोविंग भी बन चुकी थी. ऐसा कोई व्यक्ति नहीं था जो शक्तिमान को नहीं जनता हो। यह शो में दूसरे एक्टर जिनका नाम गीता विश्वास और असली में वैष्णवी महंत था जिन्होंने एक न्यूज़ रिपोर्टर जो शक्तिमान से बहुत ही प्रेम करती थी उनका किरदार प्ले किया था और बाकि एक्टर जो की सुरेंदर पाल थे जिन्होंने तमराज किल्विष जो शक्तिमान के दुशमन थे उनका रोल प्ले किया था। ये शो जनता में इतना लोकप्रिय होचुका था की वह लगभग 20 साल तक चला। एक पिक्चर शक्तिमान के ऊपर आ रही है जो जनवरी में डायरेक्टर ने जनता को बताया थ।
हालाँकि शक्तिमान के फैंस बड़ी चिंता में इंतज़ार कर रहे है की शक्तिमान का रोल प्ले कौन करेगा। मुकेश खन्ना ने इसी से रिलेटेड कुछ जवाब दिए है उन्होंने ये कहा है की ये मूवी वो लोग बना रहे है जिन्होंने स्पाइडर मैन बनाई थी पर शक्तिमान एक देसी सुपरहीरो है और उन्होंने ये कहा की मेने इसकी पूरी फ्लिम तैयार कर दी है. अपने देसी अंदाज़ में जो की असली शक्तिमान के रूप में तैयार करी गई है। मेरी भी एक ही इच्छा है जो मेने उन्हें बताई है की ये पूरी स्टोरी ऐसे ही रहेगी मेरे अंदाज़ में और इसमें कुछ भी बदलाव नहीं आने चाहिए । हर किसी का एक ही सवाल था की कौन बनेगा शक्तिमान? मुकेश खन्ना ने ये जवाब दिया की ये एक बहोत मुश्किल सवाल है अपने आप में ही और इसका जवाब अभी नहीं दिया जा सकता पर में इतना बता दूँ की मुकेश खन्ना के बिना शक्तिमान अधूरा है , क्यूंकि अगर कोई और शक्तिमान बनता है तो पूरा देश उसे स्वीकार नहीं कर पायेगा.
300 करोड़ की बनेगी शक्तिमान 2
मुकेश खन्ना ने और भी जानकारी देते हुए कहा की 300 करोड़ की लागत लग रही है शक्तिमान मूवी में। मुकेश खन्ना ने बताया की ये प्रोजेक्ट उनके पास बहुत समय के बाद आया है। लोग उन्हें शक्तिमान 2 बनाने के लिए बोल रहे है। उन्होंने ये भी बताया अगर वो ये किरदार नहीं प्ले करेंगे तो ये मूवी हिट नहीं जाएगी। लोग जाना चाहते है की आगे क्या होगा और पिक्चर कब आएगी ? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा की 300 करोड़ की लागत लग रही है और बाकि वह कुछ नहीं बता सकते क्यूंकि सारी चीज़े फिक्स्ड हो चुकी है।
सोनी पिक्चर्स ने इस फिल्म को बनाने की जिम्मेदारी ली है।
कई सुपरहिट फिल्मे देने के बाद उन्होंने ये कहा की अब हमारे देसी सुपर हीरो शक्तिमान की बरी है और इसे वह बड़े परदे पे लेके आएंगे।