March 23, 2023

सबसे महंगे बिके इन 10 फिल्मों के OTT राइट्स, किसी का 250 करोड़ तो किसी का 350 करोड़ रुपए में हुआ सौदा

शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan) स्टारर ‘जवान’ (Jawan) के OTT और सैटेलाइट राइट्स रिलीज से पहले ही बेच दिए गए हैं । रिपोर्ट्स की मानें तो एटली कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स के लिए लगभग 250 करोड़ रुपए में डील हुई है। लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अगर यह सही भी है, तब भी इस मामले में अभी भी इंडिया की सबसे महंगी फिल्म ‘RRR’ और दूसरे नंबर पर ‘KGF Chapter 2’ है। आइए आपको बताते हैं उन 10 फिल्मों के बारे में जिनके OTT राइट्स सबसे महंगे बिके है…

टॉप पर डायरेक्टर एस.एस. राजामौली फिल्म ‘RRR’ है। ख़बरों के अनुसार रामचरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म के OTT और सैटलाइट राइट्स जी5 और नेटफ्लिक्स को लगभग 325-350 करोड़ रुपए में बेचे गए थे। इनमें से हिंदी वर्जन नेटफ्लिक्स को और बाक़ी भाषाओं के वर्जन जी5 को दिए गए।

रॉकस्टार यश स्टारर ‘KGF Chapter 2’ के बारे में कहा जाता है कि इस फिल्म के OTT राइट्स लगभग 320 करोड़ रुपए में बिके हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदी।

एटली कुमार डायरेक्टेड ‘जवान’ को लेकर आ रहीं ख़बरें सही हैं तो यह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है। दावा किया जा रहा है कि शाहरुख़ खान स्टारर इस फिल्म के OTT और सैटलाइट राइट्स नेटफ्लिक्स को लगभग 250 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, चौथे नंबर पर कार्तिक आर्यन स्टारर ‘धमाका’ है, जिसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। बताया जाता है कि राम माधवानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की डील लगभग 135 करोड़ रुपए में हुई थी।

अक्षय कुमार स्टारर ‘लक्ष्मी’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने खरीदी थी। राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी इस फिल्म की डील लगभग 125 करोड़ रुपए में हुई थी।

चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय स्टारर ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ रिलीज से पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो को बेच दी गई है। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए लगभग 125 करोड़ रुपए में डील हुई है।

डायरेक्टर अभिषेक दुधैया की फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ के OTT राइट्स की डील डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ लगभग 110 करोड़ रुपए में हुई थी। 1971 के भारत-पाकिस्त्तान युद्ध पर बेस्ड इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में थे।

ख़बरों के अनुसार डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के OTT और सैटेलाइट राइट्स लगभग 100 करोड़ रुपए में बिके थे। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अक्षय कुमार स्टारर ‘सूर्यवंशी’ की डील नेटफ्लिक्स के साथ मोटी रकम में हुई थ। बताया जाता है कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के OTT राइट्स लगभग 100 करोड़ रुपए में बेचे गए थे।

सलमान खान स्टारर ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ के OTT राइट्स की डील लगभग 100 करोड़ रुपए से ज्यादा में हुई थी। जी5 पर स्ट्रीम हुई इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *