April 1, 2023

शुक्रवार को नहीं चलेंगी 250 से अधिक गाड़ियां लिस्ट में देखें, क्या है आपकी ट्रेन का टाइम टेबल ।

रेलवे ने शुक्रवार 16 सितंबर को 250 से अधिक ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। अगर आपका टिकट उन ट्रेनों में है जो निरस्त हुई हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप टिकट कैंसिल कर सकते हैं।इंडियन रेलवे ने आज 284 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें से 261 ट्रेनें पूरी तरह निरस्त हैं, जबकि 23 गाड़ियां आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। अगर आप आज यात्रा का प्रोग्राम बना रहे हैं तो स्टेशन जाने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।

नहीं चलेंगी 250 से अधिक गाड़ियां।

बता दें कि इन दिनों देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, सबसे ज्यादा ट्रेनें इसकी वजह से निरस्त की गई हैं।नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम की वेबसाइट NTES के अनुसार निरस्त की गई गाड़ियों के अलावा भी कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 19 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है, जबकि 30 गाड़ियों का रूट चेंज कर दिया गया है। आपकी सुविधा के लिए हम निरस्त की गई गाड़ियों की लिस्ट यहां दे रहे हैं।

आइये जानते है ट्रेन का टाइम टेबल ।

मीडिया ने जब इस सब के बारे में पूछा तो रेलवे अफसरों ने कहा कि कुछ गाड़ियों को कैंसल किया गया है, जबकि कुछ के रूट में बदलाव कर वे व्यवस्था को चला रहे हैं। उनका मकसद है कि दो दिनों के अंदर बेपटरी हुई गाड़ियां अपने समय से चलने लगें।2819 उड़ीसा संपर्क क्रांति, 01819-01820 बीना एक्सप्रेस, 01811-01812 झांसी इंटरसिटी, 04191-04192 फफूंद इंटरसिटी और 04187-04188 टूंडला मेमू रविवार यानी 17 अक्टूबर, 2021 को अपने-अपने मूल स्टेशन से नहीं चलेंगी। वहीं, जिन गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है, वे इस प्रकार हैंः 02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी 17 अक्टूबर को सुबह 10: 35 के बजाय दोपहर दो बजे खुलेगी।

15 अक्टूबर यानी शुक्रवार को तेजस एक्सप्रेस में 1320 यात्रियों को काफी वक्त रास्ते में काटना पड़ा। गाड़ी की देरी होने पर इन सभी मुसाफिरों को रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन 250-250 रुपए का मुआवजा देगा। बताया गया कि सोमवार (18 अक्टूबर, 2021) तक यात्रियों के बैंक अकाउंट्स में यह रकम पहुंच जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *