इनदिनों शाहरुख़ खान अपनी आने वाली फिल्मो को लेकर बहुत सुर्खियों ने है, पठान, अटली और राजकुमार हिरानी की फिल्म केलावा। शाहरुख़ जिस फिल्म को लेकर चर्चाओं में है वोह है बह्रमास्त्र। ये तो किसी से छुपा नहीं है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की स्टारर फिल्म में एक कमीओ कर रहे है। उन्होंने नवंबर 2019 में अपने रोल के लिए फिल्म सिटी में 10 दिनों से ज्यादा शूटिंग भी करी थी और अब उनके रोल की कुछ बातें सामने आयी है। दरअसल फिल्म में एक फीमेल विलन शाहरुख़ के किरदार पर हावी होती नज़र आएँगी।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबित शाहरुख खा एक साइंटिस्ट का रोल कर रहे है जो अपने आसपास के संसाधनों से पावरफुल वेपन बनाते है।
उनकी संसार के सबसे कीमती हथियार बह्रमास्त्र तक पहुंच है जो कि उनकी ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत्र है। वो फिल्म के पहले 30 मिनट में नज़र आईने और उनका करैक्टर से बह्रमास्त्र फिल्म कि शुरुवात होगी। इतना ही नहीं फिल्म में मोनी रॉय जो कि नेगेटिव रोल कर रही है, वो शाहरुख़ खान के करैक्टर से पवेर हासिल करती है।
दरअसल इस बारे में पता चला है ऐसा नहीं है कि शाहरुख़ खान अपनी इच्छा से उसे पावर देते है। वो साइंटिस्ट से चुरा लेती है और बह्रमास्त्र कि तालाश शुरू करती है को कि धरती पर तीन अलग जगह पर कही छुपा हुआ है। एक बार मोनी के हाथ में पावर आ जाती है तो उसके बाद ही रबीर के करैक्टर शिवा और आलिया के करैक्टर ईशा कि शुरुवात होती है।
शिवा के पास ताकत है कि वह हाथ से आग निकाल सकता है। मौनी का उससे सामना काफी कमाल का होने वाला है। ज़ाहिर है ब्रम्हास्त्र में शाहरुख़ और मौनी के बिच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। वैसे आपको बतादे आलिया-रणबीर और शाहरुख़-मौनी के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, डिम्पल कपाड़िया, नाग अर्जुन जैसे सितारे भी है।
अगर इस फिल्म की नयी रिलीज़ डेट की बात करे तो बताया जा रहा है कि मेकर्स इस साल के अंत में इस फिल्म की रिलीज़ डेट का एलान कर सकते है और अक्टूबर तक अयान मुखर्जी फिल्म के पोस्टर की शूटिंग निपटा लेंगे। जिसके बाद वो फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा करेंगे।