हरनाज़ संधू को मिस वर्ड बने अभी कच ही महीने हुए थे अब हरनाज़ संधू का वजन अचना से बड़ गया है सबसे बड़ी बात हरनाज़ जोकि मिस यूनिवर्स है वो अपनी बॉडी अपने लुक और अपने सुन्दरता के कारण इस मोकम तक पहुंची है और अगले एक साल तक वो मिस यूनिवर्स की ज़िंदगी जीएगी लेकिन कुछ ही दिनों में हरनाज़ का लुक जो है वो बिलकुल बदलता जा रहा है। हरनाज़ को देख कर लोग हैरान है की आखिर इतने कुछ महीनो में हरनाज़ ने इतना वजन कैसे बड़ा लिया है और इस मोकम पर रह कर भी हरनाज़ क्यों अपनी बॉडी को कंट्रोल नहीं कर पा रही है। हरनाज़ इस समय भारत में है हरनाज़ ने भारत में रह कर कई सारे इवेंट करें है जिसमे से एक प्रेस्सकोंफ्रेस थी जिमे उन्होंने हिज़ाब कंट्रोवर्सी पर बात की और एक फेस्टिव शो लैक्मे के फैशन शो में भी उन्होंने रैंप वाक किया।

बता दे की इन दोनों इवेंट्स में लोग हरनाज़ के लुक को देख कर लोग हैरान रह गए कैसे पतली दुबली हरनाज़ संधू अचानक से मोती होती जा रही है हरनाज़ का चेहरा बहुत ज्यादा फूल चूका है और जिस हरनाज़ की जौ लाइन नाक पूरी शार्प दिखाई देती थी वो अब फूली फूली नज़र आ रही है लोग यही देख कर हैरान है और चिंतित है की आखिर हरनाज़ को क्या हुआ है की हरनाज़ ठीक तो है अचानक से हरनाज़ का वजन क्यों बड़ गया है इसी बीच हरनाज़ का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने अपनी बॉडी के कंडीशन के बारे में बात की थी। हरनाज़ ने बताया की कैसे कॉम्पिटिओं से सिर्फ तीन दिन पहले वो हॉस्पिटल में एडमिट थी उनकी हालत ख़राब थी लेकिन उनकी माँ ने कहा की ये मौका बार बार नहीं मिलेगा तम्हे इस बार ही इस इवेंट में हिस्सा लेना होगा जिसके बाद हरनाज़ ने अपनी माँ की बात मानते हुए हरनाज़ ने इस कॉम्पिटिओं में हिस्सा लिया था और वो मिस यूनिवर्स बनी भी थी लेकिन अब लगता है की हरनाज़ की बीमारी उनपर भरी पड़ रही है।
बता दे की हरनाज़ को ग्लूटन से अलेर्जी है और इस कंडीशन में कई बार उनके वजन बड़ जाता है और शायद से वही कारण है की हरनाज़ का ये जो वजन है अचानक से बड़ा हुआ है और लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे है और कह रहे है की क्या ये वही चक दे फाटे कहने वाली हरनाज़ संधू है मिस यूनिवर्स है।