March 28, 2023

सलमान और अक्षय में किसकी हेरोइन बनेंगी मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ कौर ?

पंजाब की हरनाज़ कौर संधू अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मिस यूनिवर्स बनकर उन्होंने देश का नाम रोशन कर दिया है। हलाकि अब सबकी नज़ारे इस बात पर टिक गयी है कि हरनाज़ अब कब बॉलीवुड में कदम रखेंगी। वैसे आपको बता दे कि पंजाब फिल्म इंडस्ट्री से हरनाज़ को पहले से ही काम मिल रहा है लेकिन अब बॉलीवुड में भी उन्हें बड़े-बड़े ऑफर्स ज़रूर मिलने वाले है, क्युकी मिस इंडिया हो, मिस यूनिवर्स या फिर मिस वर्ल्ड हर किसी ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनायी है।

चाहे वो ऐश्वर्या राय बच्चन हो या सुष्मिता सेन हो, प्रियंका चोपड़ा हो या फिर लारा दत्ता हो, दिया मिर्ज़ा हो या फिर जूही चावला हो। लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर हरनाज़ जब बॉलीवुड में लांच होती है तो वो किसकी हेरोइन सबसे पहले बनेंगी, सलमान खान या फिर अक्षय कुमार की। क्युकी अगर आपको याद हो तो लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा, दोनों ने ही ब्यूटी कम्पीटीशन्स जीतने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म अंदाज़ से डेब्यू किया था।

तो वही मानुषी चिल्लर ब्यूटी कांटेस्ट की विनर रह चुकी है अब वो भी अब अक्षय की हेरोइन बनी है उनकी आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज चौहान’ में। तो क्या अब हरनाज़ को भी अक्षय सबसे पहले अपनी हेरोइन बनाएंगे या फिर सलमान खान की नज़र पहले हरनाज़ कर पड़ेगी। आपको बता दे कि सलमान खान नई टैलेंट्स को लांच करने में माहिर है और तो और वो उन्हें अपनी बड़ी-बड़ी फिल्मो में भी मौका देते है।

लिहाज़ा हो सकता है कि सलमान खान की कंपनी सलमान खान फिल्म पहले ही हरनाज़ कौर को साइन कर ले और फिर वो किसी फिल्म में भाईजान की हेरोइन बनकर फिर बॉलीवुड में कदम रक्खे। खैर अब ज़ाहिर है कि हरनाज़ कौर के पास अब बॉलीवुड के बड़े-बड़े फिल्म मेकर्स और प्रोडूसर्स की लाइन लगने वाली है।

मगर देखना यही है कि हरनाज़ कौर पहले सलमान खान की हेरोइन बनती है या फिर अक्षय कुमार की, या फिर कोई दूसरा डायरेक्टर उन्हें किसी बड़े स्टार के साथ लांच करता है। खैर हरनाज़ ने तो अब अपनी जी तोड़ मेहनत से अपने करियर को उचाईयों तक पंहुचा दिया, अब उन्हें स्ट्रगल करने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन अगर उन्हें बाकी हेरोइनो की तरह एक समय तक सिमित नहीं रहना तो उन्हें कई हिट पे हिट फिल्मे देनी होगी।

अब अक्षय उनके साथ पहले काम करेंगे या फिर सलमान, खैर ये बात तो हम नहीं जानते। हरनाज़ को उनके इस मिस यूनिवर्स 2021 के खिताब के लिए हमारी तरफ से ढेरो बधाइयाँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *