March 30, 2023

मिर्ज़ापुर 2 के ललित नहीं रहे इस दुनिया में, बड़ी फिल्मो में भी निभाया था एहम रोल

वेब सीरीज मिर्ज़ापुर के चाहने वालो के लिए बेहद बुरी खबर सामने आई है। मिर्ज़ापुर 2 में भोंदू ललित का किरदार निभाने वाले एक्टर ब्रहमा मिश्रा अब इस दुनिया में नहीं रहे है। दरअसल एक्टर दिव्येन्दु शर्मा ने ब्रहमा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है “RIP ब्रहमा मिश्रा हमारा ललित अब नहीं रहा। उनके लिए प्रार्थना करो सब।” ब्रम्हा के अचानक मौत कैसे हो गई इसके बारें में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उनकी मौत की खबर सुनकर मिर्ज़ापुर 2 के फैंस और इस सीरीज की टीम गहरे सदमे में है।

आपको बता दे कि जहा एक ओर कालीन भैया, मुन्ना भैया और गुड्डु पंडित मिर्ज़ापुर के बेहतरीन चरित्र थे, वही इस सीरीज में मुन्ना के दोस्त बने ललित ब्रम्हा मिश्रा नज़र आए थे। बेहत छोटे लेकिन मजबूत किरदार के चलते ललित लोगो के दिलो दिमाग पर छा गए थे। आपको बता दे कि ललित का किरदार निभाने वाले ब्रम्हा मिश्रा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले थे।

वेब सीरीज मिर्ज़ापुर 2 के सीजन में भी ललित बने ब्रम्हा को लोगो ने इतना पसंद किया था कि उनपर बने ढेरो मीम रातो रात वायरल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रम्हा बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। एक्टिंग की दुनिया में ब्रम्हा अपना पहला गुरु अलखनंदा को मानते है। साल 2013 में आई फिल्म चोर चोर सुपर चोर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ब्रम्हा अब तक कई छोटे लेकिन साक्षात् रोल में नज़र आ चुके थे।

इनमे फिल्म केसरी में उनके द्वारा निभाया गया ख़ुद्दात खान का रोल भी आज याद किया जाता है। जिसमे सिपाही बने ब्रम्हा अपने दुश्मनो को पानी पिलाते पिलाते मारे जाते है। भोपाल से ही अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले ब्रम्हा अब तक कई फिल्मे जैसे सुपर 30 बद्रीनाथ की दुलहनिया, केसरी और दंगल में नज़र आ चुके है।

मिर्ज़ापुर में ललित के इस किरदार ने सीजन 1 के कम्पाउंडर की जगह ले ली थी। लाली की एक्टिंग और डायलॉग इतने तगड़े थे की अगर वह न होते तो मुन्ना भैया के डायलॉग भी फीके लगते। सभी जानते है कि किस तरह मुन्ना भैया का किरदार ललित कि बेज्जती करता है इस सीरीज में लेकिन देखने में वह काफी मजेदार लगता था।

वही फिल्म केसरी में ख़ुद्दाद खान बने ब्रम्हा को ज्यादा डायलॉग नहीं दिए गए लेकिन उनके चेहरे को देखकर ही लोग उनकी भावनाओ को समझ सकते थे। आपको बता दे कि ब्रम्हा मिश्रा एक नॉन फ़िल्मी बैकग्राउंड से थे और उन्होंने पुणे स्थिर फिल्म एंड टेलीविसिओं इंस्टिट्यूट से दो साल का कोर्स किया था। हमारी तरफ से भी ब्रम्हा मिश्रा को भाव भरी श्रद्धांजलि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *